हापुड़ में दौड़ा बाबा का बुलडोज़र, पीड़ित परिवार नें आशियाना गिरने के बाद अपने दर्द को किया बयां

उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोज़र थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हापुड़ में 50 साल पुराने घर पर बुलडोज़र चला है। इस दौरान परिवार ने रोते हुए सरकार को कोसा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 7:46 AM IST

हापुड़:  उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोज़र थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हापुड़ में बुलडोज़र अपना कहप भरपा रहा है। एक 50 साल पुराने घर पर प्रशासन ने बुलडोज़र चला दिया है। जिसके बाद परिजनो सरकार को जमकर कोसा है।

जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलवा दिया गया है। गढ़ के नक्का कुंआ रोड पर स्थित मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों ने पिछले लगभग 50 सालों से अवैध कब्जा कर मकान और दुकान बना रखा था। प्रशासन द्वारा यहां बनाए गए अवैध रूप से कमरों व दुकानों को ध्वस्त किया है।

बुलडोज़र चलने से पहले एसडीएम ने दिया था नोटिस
इसके पहले एसडीएम गढ़ ने मन्दिर की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था, जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। जबकि वहीं मकानों पर बुलडोजर चलने से करीब 20 लोगों के परिवार सड़क पर आ गये हैं। उनके बनाये मकानों को बुलडोज़र से ज़मींदोज़ कर दिया गया है।

अशियाने पर बुलडोज़र चलता देख परिवार की आंखों से छलके आंसू
अपने आशियाने पर बुलडोज़र चलते हुए देखकर परिवार अपने आंसू नहीं रोक पाया।  परिवार की बुजुर्ग महिलाएं, युवतियां और बच्चे घर को टूटता हुआ देख कर फूट-फूट कर रोने लगे और घर को ना गिराने की प्रशासन से गुहार लगाते रहे। पीड़ित परिवार  घर में बिखरे हुए सामान और टूटते हुए मकान को देखकर रो रहा है।

पीड़ित परिवार की एक युवती ने दिया दर्द भरा बयान
पीड़ित परिवार की एक युवती का कहना है, 'हमने वोट योगीजी को दिया था, उन्होंने हमारा मकान तोड़ दिया, हमें सड़क पर बैठा दिया है, हमारा 20 लोगों का परिवार है हमने सारा वोट भाजपा को दिया था, हमारी 5 पीढ़ियां यहां रह चुकी है, लगभग 100 साल से भी ज्यादा समय हमें यहां हो गया है।'

मेरठ में महापौर की कॉलोनी में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोज़र, जानिए क्या है पूरा मामला

जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोज़र, इन जगहों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

Read more Articles on
Share this article
click me!