
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की कैबिनेट बैठक मंगलवार को एनेक्सी में होगी। इस दौरान भाजपा सरकार लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की शुरुआत करेगी।
बैठक में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इसी के साथ बैठक में सरकार छुट्टा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए गौ अभ्यारण्य की स्थापना, तबादले की नई नीति को लेकर भी प्रस्ताव ला सकती है। बैठक में आगरा, मथुरा, प्रयागराज में पर्यटन के विकास को लेकर हेलिकॉप्टर सेवा संचालन के लिए पीपीपी मोड पर हैलीपैड के निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के आसार जताए जा रहे हैं।
होमगार्ड के अधिाकरियों को मिल सकती है सौगात
कैबिनेट की बैठक में रमाबाई आंबेडकर मैदान के सामने बने हैलीपैड को पर्यटन विभाग के हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है। यही नहीं होमगार्ड के अधिकारियों को 9 एमएम पिस्टल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी इसमें शामिल हो सकता है। उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा नियमावली 2001 के संशोधन प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
मिशन शक्ति को लेकर दिया निर्देश
इससे पहले सोमवार को कैबिनेट में सामाजिक सुरक्षा सेक्टर के 8 विभागों की कार्ययोजना की प्रस्तुतिकरण हुई। सीएम ने प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर कम से कम एक महिला संरक्षण गृह और महिला शरणालय की स्थापना कराने को लेकर निर्देशित किया। इसी के साथ कहा कि मिशन शक्ति के अगले चरण में इसको ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाने का प्रयास हो।
प्रदेश स्तर पर चलाया जाए अभियान
पेट्रोल पंप पर घटतौली की शिकायत को लेकर भी निर्देश जारी किए गए। कहा गया कि तकनीक के दुरुपयोग की जानकारी भी लगातार देखने को मिल रही है। ऐसे में पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली की जांच की जाए। इसको लेकर प्रदेश में अभियान का संचालन हो।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।