शिवपाल के भाजपा में आने की अटकलों पर बोले योगी के मंत्री- अब और पार्टनर की नहीं है जरूरत

Published : Apr 03, 2022, 03:09 PM IST
शिवपाल के भाजपा में आने की अटकलों पर बोले योगी के मंत्री- अब और पार्टनर की नहीं है जरूरत

सार

शिवपाल यादव के भाजपा में आने की अटकलों को लेकर योगी सरकार में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि भाजपा में अब नए पार्टनर की जरूरत नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि योगी सरकार 2.0 में पटरी पर आई शिक्षा व्यवस्था को गति दी जाएगी। 

इटावा: योगी सरकार में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के भाजपा में आने की अटकलों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगी 2.0 सरकार बहुमत से सत्ता में आ चुकी है। उसे अब किसी भी अन्य पार्टनर की आवश्यकता नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में कोई निर्णय पार्टी आलाकमान की ओर से लिया जाना है। 

पटरी पर आई शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी गति 
मंत्री ने सुमेर सिंह किला विशिष्ट अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया गया है। इसके बाद अब दूसरे कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था को और भी गति मिलेगी। शैक्षिक वातावरण में सुधार के साथ ही शिक्षक-छात्र हित में नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे। 

योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शैक्षिक वातावरण कैसे बने इसको लेकर 100 दिनों की नीतिगत योजना बहुत जल्द ही तैयारी कर सीएम को सौंपी जाएगी। पेपर लीक को लेकर उनके द्वारा कहा गया कि आगे से इस मामले में और भी कड़ाई बरती जाएगी। मामले के आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। पहले पेपर लीक के आरोपितों को राजनीतिक संरक्षक प्राप्त होता था। पूर्व में पेपर बाजार में बिकते थे। आज के समय में आरोपित संरक्षित नहीं हैं और उन्हें दंडित भी किया जा रहा है। 

छात्रों को दी जा रही है राहत 
योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार ने यूपीजेईई बीएड की रजिस्ट्रेशन फीस को 33 फीसदी कम करके छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ही बीएड प्रवेश परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक परंपराओं और लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाए रखने के पक्ष में हमेशा से ही रही है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुलपतियों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। 

श्रीलंका में हुई देवरिया के दिनेश की मौत, शव के बदले कंपनी रख रही है शर्त

बुलडोजर ट्रेलर के बाद गैंगरेप केस में फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!