योगी सरकार ने फिर बढ़ाई 3 माह के लिए फ्री राशन योजना की अवधि, 15 करोड़ लोगों को होगा फायदा

योगी सरकार ने मुफ्त राशन योजना को तीन माह के लिए फिर से बढ़ा दिया है। इससे पहले सरकार ने इस योजना की अवधि को 26 मार्च को बढ़ाया था जो कि अब समाप्त हो रही थी। हालांकि उससे पहले ही यह ऐलान कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2022 10:27 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुफ्त राशन योजना को तीन माह के लिए फिर से बढ़ा दिया है। इसके बाद अब सितंबर तक यूपी के 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिलता रहेगा। इससे पहले सरकार ने इस योजना को सत्ता में वापसी के साथ ही 26 मार्च को तीन माह के लिए बढ़ाया था जो कि जून में समाप्त हो रही है। सरकार के इस फैसले के बाद राशन कार्ड धारकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। 

एक बार फिर से सरकार ने बढ़ाई राशन वितरण की अवधि
सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को यह तोहफा अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर दिया है। उन्होंने फिर से इस योजना को तीन माह बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब अगले तीन माह तक फिर 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिलता रहेगा। इसके तहत सरकार की ओर से परिवार को 35 किलो राशन (गेहूं या चावल) के साथ में दाल, चीनी, खाद्य तेल, नमक जैसी वस्तुओं को भी दिया जा रहा है। पूर्व में आए निर्देश के तहत इस राशन को जून तक वितरित किया जाना था, हालांकि अब एक बार पुनः इसे बढ़ा दिया गया है। 

2024 को लेकर माना जा रहा अहम निर्णय 
जानकार बताते हैं कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बीजेपी की जीत में काफी अहम योगदान फ्री राशन योजना का रहा था। इसका जमकर प्रचार भी बीजेपी के नेताओं के द्वारा किया गया था। मौजूदा समय में सभी की निगाहें 2024 के चुनाव पर टिकी हुई हैं। ऐसे में एक बार फिर से सरकार इस योजना के सहारे जनता का वोट बटोरने के प्रयासों में लगी हुई है। इसी के चलते योजना को फिर से तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। जून माह में योजना के समाप्ति के बीच में ही इसे पुनः तीन माह के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद योजना का लाभ उठा रहे लोगों ने कहीं न कहीं राहत की सांस ली है। 

यूपी सरकार जल्द 'परिवार कार्ड' करेगी जारी, सरकारी नौकरी समेत इन चीजों में मिलेगा फायदा

Share this article
click me!