
लखनऊ (Uttar Pradesh). योगी सरकार ने मशहूर कथक डांसर मंजरी चतुर्वेदी से माफी मांगी है। मंजरी ने कहा, मेरे पास सरकार की तरफ से फोन आया था, जिसमें सॉरी बोला गया। सरकार ने मेरा कार्यक्रम 27 जनवरी को दोबारा से आयोजित कराने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला
मंजरी ने कहा, लखनऊ में सातवें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन इंडिया रीजन कान्फ्रेंस में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुझे परफार्म करने यूपी सरकार ने आमंत्रित किया था। इसके लिए मैं दिल्ली से आईं थीं। गुरुवार यानी 16 जनवरी रात मेरा 45 मिनट का कार्यक्रम एक होटल में चल रहा था, जिसमें सीएम योगी समेत यूपी सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों को शिरकत करनी थी। मैं कव्वाली पर परफॉर्म करने वाली थीं, तभी कुछ अधिकारी स्टेज पर आए तुरंत कार्यक्रम बंद करने को कहा गया। अफसरों ने कहा, कव्वाली यहां नहीं चलेगी। सीएम योगी को कार्यक्रम में आना है इसलिए अब समय नहीं बचा है। हालांकि, अब सरकार ने अपनी गलती मानते हुए मेरा यही कार्यक्रम 27 जनवरी को कराने को कहा है।
कथक डांसर ने योगी सरकार के लिए कही ये बात
अफसरों के रवैये पर मंजरी ने कहा, मैं 25 साल से कथक की प्रस्तुती देती आई हूं, लेकिन कभी बीच में नहीं रोका गया। अखिलेश, मायावती, मुलायम और राजनाथ सरकार के समय भी कई सरकारी कार्यकर्मों में कव्वाली पर परफार्म किया, लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं जताई।
यूपी सरकार ने दी ये दलील
यूपी सरकार अफसरों ने कहा, मंजरी के दो परफॉर्मेंस हो गए थे और तीसरा होने वाला था। लेकिन कार्यक्रम काफी लेट चल रहा था। अगला कार्यक्रम ब्रज डांस का था। समय के आभाव की वजह से कुछ दिक्कत आई होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।