स्वास्थ्य विभाग में नियम विरुद्ध तबादलों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, इन बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज

यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हुए नियम के विरुद्ध तबादलों को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। सीएम योगी के निर्देश के बाद विभाग में शुरू हुई जांच के बाद दो अपर निदेशक, एक संयुक्त निदेशक के साथ चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की दोबारा वापसी के बाद से गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाम कसने में लगी हुई है। राज्य सरकार ने एक बार फिर नियम के विरुद्ध हुए काम पर सख्त हो गई है। योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में नियम विरुद्ध तबादलों पर एक्शन शुरू हो गया है। विभाग में तबादले में गड़बड़ी मामले में एक संयुक्त निदेशक, दो अपर निदेशक एवं एक प्रशासनिक अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी अधिकारियों पर निजी अनुरोध पर होने वाले तबादले में नीति और शुचिता का पालन नहीं करने का आरोप है।

इन अधिकारियों को किया गया निलंबित
प्रदेश में यह कार्रवाई फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न संवर्ग के मामले में की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव रविंद्र ने जारी आदेश के अनुसार फार्मासिस्ट एवं ईसीजी टेक्निशियन के तबादलों में गड़बड़ी पर संयुक्त निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. अरविंद कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट टेक्नीशियन के तबादलों में अनियमितता पर अपर निदेशक (पैरामेडिकल) डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, प्रयोगशाला सहायक वर्ग के तबादले में गड़बड़ी पर अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन अपर निदेशक (स्वास्थ्य एवं प्रशासन) डॉ. अशोक कुमार पांडेय को निलंबित किया गया है। इसी तरह प्रशासनिक अधिकारी मो. इस्माइल को भी अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है। 

Latest Videos

तबादलों को लेकर सीएम योगी ने बनाई कमेटी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। हालांकि तबादलों में अनियमितता के मुख्य जिम्मेदार अफसरों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। छोटे अफसरों पर कार्रवाई कर तबादलों में घपलों को दबाने की कोशिश की जा रही है। राज्य में तबादले को लेकर आरोप को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। इसमें अपर मुख्य सचिव चीनी व गन्ना विकास संजय आर भूसरड्डी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी हैं। यह कमेटी अलग-अलग मामले की पड़ताल कर रही है और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीतापुर में कांवड़ियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ तक हड़कंप

मुरादाबाद: जानिए आखिर क्यों मुस्लिम महिलाओं ने चारपाइ लगाकर रोका कांवड़ियों का रास्ता, पुलिस के उड़े होश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit