शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 193 नए इंटर कॉलेजों की शुरुआत की गई। स्कूल चलो अभियान के तहत 1.80 करोड़ बच्चों का एडमिशन हुआ।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में बीजेपी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के कार्यकाल पर आधारित उपलब्धि पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, हमने हर क्षेत्र की चुनौतियों को अवसर में बदला है। यूपी की छवि को दुनिया के सामने रखा। ढाई साल में हमने बहुत काम किया। शहरों में 24 और गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है। 1.9 करोड़ से ज्यादा बिजली कनेक्शन दिए गए।
शिक्षा व्यवस्था पर कही ये बात
शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 193 नए इंटर कॉलेजों की शुरुआत की गई। स्कूल चलो अभियान के तहत 1.80 करोड़ बच्चों का एडमिशन हुआ। 86 लाख किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ हुआ। हमने जो भी हासिल किया, वो एक टीमवर्क है। बंद चीनी मिलों को दोबारा से शुरू करवाया जाएगा।
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा, इसे सुधारने के लिए 24 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदेशभर में एंटी-रोमियो स्क्वायड और एंटी-भूमाफिया अभियान भी चलाया गया। इस साल प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ की इंटरनेशनल ब्रांडिंग हुई। इसके तहत 137 देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था।