UP सरकार के ढाई साल: योगी बोले- हमने चुनौतियों को अवसर में बदला, कुंभ की हुई इंटरनेशनल ब्रांडिंग

शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 193 नए इंटर कॉलेजों की शुरुआत की गई। स्कूल चलो अभियान के तहत 1.80 करोड़ बच्चों का ए​डमिशन हुआ।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में बीजेपी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के कार्यकाल पर आधारित उपलब्धि पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, हमने हर क्षेत्र की चुनौतियों को अवसर में बदला है। यूपी की छवि को दुनिया के सामने रखा। ढाई साल में हमने बहुत काम किया। शहरों में 24 और गांवों में 18 घंटे बिजली मिल रही है। 1.9 करोड़ से ज्यादा बिजली कनेक्शन दिए गए। 

शिक्षा व्यवस्था पर कही ये बात
शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 193 नए इंटर कॉलेजों की शुरुआत की गई। स्कूल चलो अभियान के तहत 1.80 करोड़ बच्चों का ए​डमिशन हुआ। 86 लाख किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ हुआ। हमने जो भी हासिल किया, वो एक टीमवर्क है। बंद चीनी मिलों को दोबारा से शुरू करवाया जाएगा। 

Latest Videos

कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा, इसे सुधारने के लिए 24 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदेशभर में एंटी-रोमियो स्क्वायड और एंटी-भूमाफिया अभियान भी चलाया गया। इस साल प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ की इंटरनेशनल ब्रांडिंग हुई। इसके तहत 137 देशों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द