योगी सरकार ने छात्र- छात्राओं को दिया बड़ा तोहफा, माता-पिता की टेंशन होगी कम

Published : Jun 24, 2022, 11:27 AM IST
 योगी सरकार ने छात्र- छात्राओं को दिया बड़ा तोहफा, माता-पिता की टेंशन होगी कम

सार

यूपी के नोएडा से कल पैरेंट्स के िए एक बुरी खबर थी, लेकिन आज सुबह होते होते एक अच्छी खबर भी सामने आई है। अब नोएडा में पहले चरण में जिले के 210 स्कूलों में किचन गार्डन विकसित किया गया है।

नोएडा:  उत्तर प्रदेश के नोएडा से कल स्कूल फीस बढ़ाने को लेकर खबर सामने आई थी। जहां पर बच्चों को माता पिता के सामने इम मंहगाई के दौर में टंशन बढ़ गई है। अब वहीं नोएडै से एक और खबर सामने आ रही है। जहां पर बच्चों के खाने के लिए सरकार और किचन गार्डन विकसित किया है। ऐसे में सरकारी स्कूल के बच्चों को पोषणयुक्त खाना मिले इसके लिए पहले चरण में जिले के 210 स्कूलों में किचन गार्डन विकसित किया गया है।

जिले के 210 स्कूलों में किचन गार्डन हुआ विकसित 
बताते चलें कि नोएडा जिले के 210 स्कूलों के प्रांगण में हरी सब्जियों को उगाया जा रहा है। साथ ही बच्चों को इसकी जानकारी दी जा रही है। हरी सब्जियों की देखरेख का जिम्मा भी बच्चों को ही दिया गया है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से स्कूलों को पांच हजार रुपये दिए गए हैं। वर्तमान में जिले में 511 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और तीन कस्तूरबा गांधी स्कूल हैं। इसमें 90 हजार से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं।

इस पर क्या बोली बाएसए
इस को लेकर बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि 'केंद्र सरकार की स्कूल न्यूट्रीशन गार्डन योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में किचन गार्डन विकसित किए गए हैं। जिले में पहले चरण में चारों ब्लाक के 210 स्कूलों में गार्डन विकसित किए जा रहे हैं।'

फीस बढ़ने को लेकर स्कूल के नये सरकुलर का पैरेंट्स कर रहे विरोध
आपको बता दें कि यही वजह है कि पैरेंट्स इस नए सर्कुलर का विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में  विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले शासन ने आदेश किया था, जिसके मुताबिक इस साल फीस में इजाफा नहीं होगा बल्कि पिछले 2 साल से जो फीस चल रही है वो ही लागू रहेगा इससे पैरेंट्स को थोड़ा सुकून मिला था। लेकिन अब स्कूलों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी है और स्कूल फीस बढ़ाने काफरमान जारी कर दिया है।

नोएडा के स्कूलों में जारी हुआ नया फरमान, जानिए किस स्कूल में बढ़ी कितनी फीस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा