Special Story: यूपी के मजदूरों के लिए योगी सरकार बना रही आलीशान स्कूल, बड़ा प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान

Published : Mar 22, 2022, 02:58 PM IST
Special Story: यूपी के मजदूरों के लिए योगी सरकार बना रही आलीशान स्कूल, बड़ा प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान

सार

यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ आई भाजपा सरकार इस बार मजदूरों के बच्चों के लिए कुछ खास करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि योगी सरकार का यह प्लान सूबे के मजदूरों के बच्चों के लिए बेहतर साबित होगा। उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है।

दिव्या गौरव
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ आई योगी सरकार मजदूरों के बच्चों को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में है। सूबे में मजदूरों के बच्चे अब अलीशान स्कूलों में पढ़ाई कर सकेंगे। इन स्कूलों में कई अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। खास बात यह है कि यहां क्लासेज तो स्मार्ट होंगी ही, फर्नीचर भी स्मार्ट होगा। माना जा रहा है कि सूबे के मजदूरों के बच्चों के लिए योगी सरकार का यह प्लान भविष्य में इतिहास लिखेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय खोलने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार राज्य में 18 अटल आवासीय विद्यालय बनवा रही है। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए सरकार की इस योजना को बड़े तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है। योगी सरकार ने इस योजना पर पिछले कार्यकाल के दौरान ही काम शुरू कर दिया था लेकिन यह जमीन पर योगी-2.0 में उतरेगी।

सरकार हर स्कूल के लिए बनाएगी समिति
योगी सरकार के अटल आवासीय विद्यालय कितने भव्य होंगे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनका निर्माण 12 से 14 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। इसके लिए सरकार पीडब्ल्यूडी को 270 करोड़ रुपये भी अलॉट कर चुकी है। इन स्कूलों के संचालन के लिए सरकार हर मंडल में एक समिति बनाएगी। इस समिति में जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य सदस्य होंगे। समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त होंगे।

कक्षा 6 से 12 तक होगी पढ़ाई
प्रदेश सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए खास तैयारी की है। कोराना काल में अनाथ हुए बच्चों को भी इन स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा। ऐसे बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इन स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12 तक की पढ़ाई होगी। वहीं इससे पहले की पढ़ाई के लिए बच्चों को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में एडमिशन दिलाया जाएगा।

एटा में जांच प्रक्रिया के दौरान फिर भिड़ें SP-BJP कार्यकर्ता, जानें पूरा मामला

लोकसभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, सड़क से लेकर सदन तक होंगे बीजेपी के सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!