इन प्रोजेक्ट्स के लिए योगी सरकार ने पेश किया 4,210 करोड़ का बजट

Published : Dec 17, 2019, 06:59 PM IST
इन प्रोजेक्ट्स के लिए योगी सरकार ने पेश किया 4,210 करोड़ का बजट

सार

सरकार ने ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोंडा,, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांकी में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 20-20 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । विधानमंडल के शीतलकालीन सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। योगी सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2019-20 का 421085.40 लाख रुपए का अनुपूरक बजट सदन में रखा। इस बजट में राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है।

13 मेडिकल कॉलेज निर्माण को बजट
सरकार ने बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांकी में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 20-20 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

अनुपूरक बजट के प्रमुख अंश
-पूर्वांचल एक्सप्रेस की ऋण अदायगी व निर्माण के लिए 1190 करोड़ रुपए आवंटित। 
-बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित। 
-लखनऊ में होने वाले युवा महोत्सव के लिए 18 करोड़ 83 लाख आवंटित। 
-अटल आवासीय विद्यालय के लिए 130 करोड़ आवंटित। 
-सूचना विभाग के प्रचार-प्रसार हेतु लिए 50 करोड़ आवंटित। 
-कर्मचारी सामूहिक बीमा योजना पर देय ब्याज के भुगतान हेतु 8 करोड़ 84 लाख रूपए आवंटित।
-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु 500 करोड़ आवंटित।
-संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी को वेतन मद में रूपए 8 करोड़ 94 लाख एवं गैर वेतन माध हेतु 5 करोड़ अर्थात कुल 13 करोड़ 94 लाख आवंटित। 
-वित्तीय वर्ष 2017-2018 में होमगार्ड विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश आकस्मिकता निधि के लिए 34000 आवंटित। 
-मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान हेतु 5 करोड़ आवंटित। 
-दशमोत्तर छात्रवृति योजना हेतु 8 करोड़ 36 लाख रूपए आवंटित। 
-पशु रोग नियंत्रण योजना हेतु 33 लाख 33 हजार रूपए आवंटित।
-राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान हेतु 2 करोड़ 77 लाख रूपए आवंटित। 
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए 200 करोड़ आवंटित।
-डिफेंस एक्सपो 2020 के लिए 86 करोड़ 81 लाख आवंटित। 
-राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना अंतर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम से प्राप्त ऋण पर ब्याज हेतु 6 करोड़ 77 लाख आवंटित। -उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरशन लिमिटेड के क्षतिपूर्ण अनुदान हेतु 1 हजार करोड़ का आवंटन। 
-एनसीआर जनपदों के लिए पराली प्रबंधन योजना हेतु 25 करोड़ रूपए आवंटित। 
-23 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन हेतु 18 करोड़ 84 लाख आवंटित। 
-ईपीसी मोड में भवन निर्माण कराए जाने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट /आगणन तैयार किए जाने हेतु 5 करोड़ आवंटित।
-डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के अंतर्गत उपरिगामी / अधोगामी सेतुओं के निर्माण कार्य हेतु 196 करोड़ आवंटित। 
-गोरखपुर में चिड़ियाघर की स्थापना हेतु 30 करोड़ आवंटित।
- पौधशाला प्रबंधन योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2018- 19 में उत्तर प्रदेश आकस्मिकता निधि से लिए गए अग्रिम की प्रतिपूर्ति हेतु 20 करोड़ 40 लाख आवंटित।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए