योगी सरकार का किसानों को तोहफा, अब आसान किस्तों में चुका सकते हैं ट्यूबवेल का बकाया बिल

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए टयूबवेल के बकाया बिलों का भुगतान ब्याज माफी के साथ आसान किस्तों में करने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने किसानों के हित में कई योजना की शुरुआत की है।

लखनऊ.  उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए टयूबवेल के बकाया बिलों का भुगतान ब्याज माफी के साथ आसान किस्तों में करने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने किसानों के हित में कई योजना की शुरुआत की है।

31 जनवरी 2020 तक टयूबवेल बिल का ब्याज माफ करेगी सरकार

Latest Videos

प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ‘किसान आसान किस्त योजना’ के बारे में बताया कि योजना का लाभ लेने वाले किसानों का 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज माफ रहेगा। उन्हें छह आसान किस्तों में बिल का भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत एक फरवरी से 29 फरवरी के बीच ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को नजदीकी सीएससी, उपखंड अधिकारी या अधिशासी अभियंता कार्यालय में बकाये का पांच फीसदी या न्यूनतम 1500 रुपये के साथ वर्तमान बिल भी जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें छह किस्त में बकाए के भुगतान का विकल्प मिल जाएगा। उन्हें हर माह किस्त के साथ उस महीने का बिल भी जमा करना होगा। बकाया राशि का भुगतान समय पर करने के बाद किसान का ब्याज माफ कर दिया जाएगा।

जिन किसानों को नोटिस गई है वो भी ले सकते हैं योजना का लाभ

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को वसूली हेतु धारा—पांच के तहत नोटिस गई है, वे भी योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों वाले वादी भी योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे। उन्हें इसके लिए शपथपत्र जमा करना होगा कि अंतिम निर्धारण के बाद वह समस्त बिलों का भुगतान करेंगे। योजना के तहत बिल संशोधन की भी सुविधा दी जाएगी। वहीं मंत्री ने बताया कि इस योजना का लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो नियमित तौर पर समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करेंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts