पिछड़े वर्ग के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए योगी सरकार ने बनाई विशेष योजना

योगी 2.0 में भी योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के पिछड़े वर्ग के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। जिसके तहत अब सरकार अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये निशुल्क कोचिंग की सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रशक्षिण अकादमी खोलेगी। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 25, 2022 11:21 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 04:57 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बीते कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और युवाओं पर खास ध्यान दिया गया। इसी के चलते अब योगी 2.0 में भी योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने प्रदेश के पिछड़े वर्ग के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। जिसके तहत अब सरकार अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये निशुल्क कोचिंग की सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रशक्षिण अकादमी खोलेगी। 

दो सालों के भीतर शुरू होंगी प्रशिक्षण अकादमी
प्रदेश की योगी सरकार अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये निशुल्क कोचिंग की सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रशक्षिण अकादमी खोलेगी। इसके तहत सरकार अगले दो साल में डिजिटल प्रशिक्षण अकादमी भी शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक और समाजिक रूप से नर्बिल वर्ग के युवाओं को शैक्षिक और आर्थिक स्तर आगे बढ़ाने की कोशिशों के तहत यह पहल की है। इसके लिये सरकार ओबीसी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए प्रशक्षिण अकादमी की स्थापना करेगी। 

Latest Videos

 इंटरमीडिएट पास युवा भी ले सकेंगे प्रशिक्षण
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ओबीसी युवाओं के लिए डिजिटल प्रशक्षिण अकादमी भी खोलने की तैयारी में है। सरकार ने इसे दो वर्ष की कार्ययोजना में शामिल किया है। सरकार की ओर से बताया गया कि प्रशक्षिण अकादमी में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम आदि की भी जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार अगले छह महीने में निजी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से ओबीसी युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग संचालित कराने की योजना तैयार करेगी। गौरतलब है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कम्प्यूटर प्रशक्षिण दिया जाता है। इंटरमीडिएट पास बेरोजगार ओबीसी युवा 'ओ लेवल' और 'सीसीसी प्रशिक्षण' ले सकते हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति, प्रशक्षिण पाने वाले पात्र अभ्यर्थियों का चयन करती है। इसका आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

यूपी में खेत और सड़कों पर छुट्टा जानवरों से जल्द मिलेगी निजात, मंत्री ने साझा किया योगी सरकार का पूरा प्लान

योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंदी की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन ओएसडी को क‍िया निलंबित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन