ट्रंप और मेलानिया को ये उपहार देगी योगी सरकार, ताजनगरी के कलाकारों ने किया है तैयार

Published : Feb 24, 2020, 01:46 PM ISTUpdated : Feb 24, 2020, 06:51 PM IST
ट्रंप और मेलानिया को ये उपहार देगी योगी सरकार, ताजनगरी के कलाकारों ने किया है तैयार

सार

आगरा प्रशासन की ओर संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी कला से तैयार मोर की तस्वीर भी विकल्प के तौर पर सुझाई गई थी। ये उपहार बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

आगरा (Uttar Pradesh) । ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूपी सरकार गर्मजोशी से स्वागत करेगी। साथ ही उनकी विदाई भी उतनी ही यादगार होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को भी योगी सरकार की ओर से उपहार भेंट किए जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के लिए संगमरमर से बना फ्लास्क टेबल लैंप और मेलानिया के लिए जरदोजी किया हुआ पर्स चयनित किया गया है।

ताजनगरी के कलाकारों ने हाथ से किया है तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को दिए जाने वाले दोनों उपहार ताजनगरी में ही हस्तनिर्मित हैं। आगरा प्रशासन की ओर संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी कला से तैयार मोर की तस्वीर भी विकल्प के तौर पर सुझाई गई थी। ये उपहार बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

एयरपोर्ट से लेकर ताज तक होगा स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेहमान नवाजी के लिए ताजनगरी आतुर है। खेरिया एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रंप परिवार का स्वागत करेंगे। इस दौरान रन-वे से कुछ दूरी पर तीन सौ कलाकार प्रदेश की सांस्कृतिक झलक की मनमोहक प्रस्तुति करते नजर आएंगे। इसमें मयूर नृत्य, बम रसिया सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं। हर चौराहे- तिराहे पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। सड़क के किनारे 25000 छात्र-छात्राएं दोनों देशों के ध्वज लहराएंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या