ट्रंप और मेलानिया को ये उपहार देगी योगी सरकार, ताजनगरी के कलाकारों ने किया है तैयार

आगरा प्रशासन की ओर संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी कला से तैयार मोर की तस्वीर भी विकल्प के तौर पर सुझाई गई थी। ये उपहार बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

Ankur Shukla | Published : Feb 24, 2020 8:16 AM IST / Updated: Feb 24 2020, 06:51 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh) । ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूपी सरकार गर्मजोशी से स्वागत करेगी। साथ ही उनकी विदाई भी उतनी ही यादगार होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को भी योगी सरकार की ओर से उपहार भेंट किए जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के लिए संगमरमर से बना फ्लास्क टेबल लैंप और मेलानिया के लिए जरदोजी किया हुआ पर्स चयनित किया गया है।

ताजनगरी के कलाकारों ने हाथ से किया है तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को दिए जाने वाले दोनों उपहार ताजनगरी में ही हस्तनिर्मित हैं। आगरा प्रशासन की ओर संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी कला से तैयार मोर की तस्वीर भी विकल्प के तौर पर सुझाई गई थी। ये उपहार बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप की आगरा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे।

Latest Videos

एयरपोर्ट से लेकर ताज तक होगा स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेहमान नवाजी के लिए ताजनगरी आतुर है। खेरिया एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रंप परिवार का स्वागत करेंगे। इस दौरान रन-वे से कुछ दूरी पर तीन सौ कलाकार प्रदेश की सांस्कृतिक झलक की मनमोहक प्रस्तुति करते नजर आएंगे। इसमें मयूर नृत्य, बम रसिया सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं। हर चौराहे- तिराहे पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। सड़क के किनारे 25000 छात्र-छात्राएं दोनों देशों के ध्वज लहराएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व