IAS-IPS और PCS की फ्री में कोचिंग कराएगी योगी सरकार, आप भी ऐसे ले सकते हैं इसका फायदा

योगी सरकार 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' लागू करने की तैयारी में है। जिसकी पूरी कार्ययोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी निगरानी में तैयार की जा रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 12:19 PM IST / Updated: Jan 24 2021, 05:55 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। 25 को गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा हाट में विशिष्ट आयोजन होगा। इसके अलावा सभी 75 जिलों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर जिले स्तर पर भी 26 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित की होगी। वहीं, आज यूपी दिवस के विशेष अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार एक ऐसी योजना शुरू करने जा रही है, जिसमें आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी सीधे आपको कोचिंग देंगे, वह भी पूरी तरह निःशुल्क है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

सीएम की निगरानी में तैयार हो रही कार्य योजना
योगी सरकार 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' लागू करने की तैयारी में है। जिसकी पूरी कार्ययोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी निगरानी में तैयार की जा रही है। 

मंडल स्तर पर कोचिंग कक्षाएं 
-मंडल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन व समन्वयन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) को दी गई है।
-हर मंडल मुख्यालय पर निःशुल्क ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न आदि के संबंध में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी।
-विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
-कोर्स कंटेंट यूट्यूब से भी लिया जाएगा, साथ ही, विभिन्न उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी मुहैया कराए जाएंगे।

बसंत पंचमी से कक्षाओं के संचालन की तैयारी
सीएम ने उम्मीद जताया है कि बसंत पंचमी से इसकी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। इस अभिनव कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि तो उपलब्ध होंगे ही, ऑफलाइन क्लास (भौतिक कक्षाओं) में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। नीट और जेईई के लिए अलग कक्षाएं चलेंगी। अधिकारियों के अलावा, विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित किए जाएंगे।

उद्यम सारथी ऐप का लोकार्पण
यूपी दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्यम सारथी ऐप का लोकार्पण किया है। इस ऐप में अब मोबाइल की एक क्लिक पर रोजगार की हर जानकारी मिलेगी। उद्यमियों को रोजगार का हाइटेक प्‍लेटफार्म, युवा उद्यमियों की सारथी बनी सरकार, हर हाथ को मिलेगा रोजगार, ODOP के तहत उद्यम सारथी ऐप लांच हुआ है।

क्या होगा उद्यम सारथी एप से लाभ
उद्यम सारथी ऐप के जरिए लोग अलग-अलग विभागों और क्षेत्र में रोजगार और व्‍यवसाय के उपलब्‍ध अवसरों की पूरी जानकारी कहीं भी और किसी भी वक्‍त हासिल कर सकते हैं। किसी भी तरह का व्‍यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया और उससे जुड़ी केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओं का भी पूरा ब्‍योरा ऐप में उपलब्‍ध रहेगा।

Share this article
click me!