अयोध्या के इस गांव में बनेगा मस्जिद, यहां रहने वाले हिंदू भाईयों ने कहा हम करेंगे मदद

 यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, दो जमीनें शॉर्टलिस्ट की गई थी, लेकिन फाइनल धन्नीपुर गांव को किया गया। यह जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर रौनाही थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर है। भूमि के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटन पत्र दिया गया है।

Ankur Shukla | Published : Feb 7, 2020 2:14 PM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh). सुप्रीम कोर्ट के अनुसार यूपी सरकार ने अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन एलॉट कर दी है। यह जमीन रामलला विराजमान से करीब 25 किमी दूर धन्नीपुर गांव है। इस गांव में 60 फीसद आबादी अल्पसंख्यक हैं और बाकी हिंदू। लेकिन गांव में मस्जिद बनने के फैसले से सभी खुश हैं। मस्जिद निर्माण के लिए मुस्लिमों के अलावा हिंदू भाईयों ने भी मदद करने की बात कही है। यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, दो जमीनें शॉर्टलिस्ट की गई थी, लेकिन फाइनल धन्नीपुर गांव को किया गया। यह जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर रौनाही थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर है। भूमि के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटन पत्र दिया गया है।

दुनियाभर में फेमस होने से खुश धन्नीपुर गांव के लोग
धन्नीपुर गांव में कुल 213 परिवार रहते हैं, जिनकी आबादी 1317 है। 60 फीसदी आबादी अल्पसंख्यक और बाकी हिंदू (यादव) की है। सभी धर्मों के लोग गांव में मस्जिद बनाने लिए तैयार हैं। गांव के प्रधान राकेश यादव ने कहा- अब हमारा गांव भी दुनिया में फेमस होगा। मस्जिद देखने और नमाज अदा करने के लिए दुनिया भर के लोग यहां आएंगे। न केवल मुस्लिम, बल्कि हिंदू समुदाय के लोग भी मस्जिद निर्माण में मदद करने को तैयार हैं। आरती देवी ने कहा- गांव में पहले से ही चार मस्जिद हैं। अब, यह भव्य मस्जिद गांव को एक नई पहचान देगी।

मस्जिद बनने से गांव का होगा विकास
गांव के रहने वाले व्यवसायी हाजी सलीम ने कहा, मस्जिद बनने से गांव का विकास होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। जैसे दुनिया लोग राम मंदिर देखने अयोगध्या आएंगे वैसे ही मुसलमान मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए धन्नीपुर आएंगे। यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और गांव में विकास लाएगा। वहीं, अयोध्या के बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, मैं जल्द धनीपुर जाऊंगा और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से मिलूंगा। मैं मस्जिद निर्माण में अपनी सेवाएं और सहायता जरूर करूंगा। 
 

Share this article
click me!