यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पति से पीड़ित हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को 6 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा। सरकार इसकी योजना बना रही है।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पति से पीड़ित हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को 6 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा। सरकार इसकी योजना बना रही है। ये राशि तब तक दी जाएगी जब तक उसकी महिला को न्याय नहीं मिल जाता। बुधवार को राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं को संबोधित करते सीएम ने ये बात कही। इस दौरान उन्होंने तीन तलाक से पीड़ित राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुमेला जावेद को नौकरी और अपना केस लड़ने की फ्री में सुविधा देने की घोषणा की।
पीड़ित महिला को ये सुविधा देगी योगी सरकार
उन्होंने कहा, ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं के केस सरकार फ्री में लड़ने की व्यवस्था करेगी। साथ ही पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास के लिए 6 हजार रुपए सालाना अनुदान देने की योजना भी बनाई जाएगी। इनमें शिक्षित महिलाओं को रोजगार भी दिया जाएगा। बीमा योजनाओं का लाभ ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को दिया जाएगा।
हिंदू पुरुषों को भी दंडित करेगी सरकार
तीन तलाक कानून को लेकर उन्होंने कहा, पीएम मोदी ही ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिला सकते थे। ऐसा करके उन्होंने नारी शक्ति को सम्मान दिया। यूपी सरकार गलत तरह से दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुषों को भी दंडित करेगी। रिश्ता तोड़ना आसान है, लेकिन जोड़ना बहुत मुश्किल। हमारी लड़ाई रिश्ते जोड़ने की है। बीते एक साल में 273 मामले ट्रिपल तलाक के सामने आए। हमारी सरकार इन सभी मामलों में केस दर्ज कराया।