दीपावली पर इस मंत्री ने 150 गरीब बच्चों को मॉल में कराई शॉपिंग, मोदी-योगी की वजह से करते हैं ऐसा

Published : Oct 27, 2019, 02:09 PM IST
दीपावली पर इस मंत्री ने 150 गरीब बच्चों को मॉल में कराई शॉपिंग, मोदी-योगी की वजह से करते हैं ऐसा

सार

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को गरीब और अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने करीब 150 से ज्यादा बच्चों और उनके माता पिता को मॉल में ले जाकर शॉपिंग कराई। कपड़े जूते साड़ियां दिलवाई। बता दें, नंदी और उनकी पत्नी मेयर अभिलाषा हर साल इसी तरह दीपावली सेलिब्रेट करते हैं। 

प्रयागराज (Uttar Pradesh). योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को गरीब और अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने करीब 150 से ज्यादा बच्चों और उनके माता पिता को मॉल में ले जाकर शॉपिंग कराई। कपड़े जूते साड़ियां दिलवाई। बता दें, नंदी और उनकी पत्नी मेयर अभिलाषा हर साल इसी तरह दीपावली सेलिब्रेट करते हैं। 

इस वजह से गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाते हैं ये मंत्री 
कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा, मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हूं। जिस तरह पीएम मोदी देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना चाहते हैं और सीएम योगी प्रदेश के 24 करोड़ों लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाते हैं। उसी तरह मैंने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाने का संकल्प लिया है। 

गिफ्ट पाकर बच्चों ने कही ये बात
वो कहते हैं, मेरा मकसद रहता है कि दीपावली के मौके पर कोई गरीब बच्चा या उसका परिवार मायूस न होना पाए। वहीं, शॉपिंग करने के बाद गरीब बच्चे काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, अंकल ने उन्हें मनपसंद कपड़े और अन्य सामान दिलाए। वो बहुत अच्छे हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नए साल पर वाराणसी आए तो संभल जाइए, एक गलती और हो सकती है FIR, जुर्माना भी लग सकता है!
UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज