योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक आज, सीएम योगी अफसरों को भी करेंगे संबोधित

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 24 घंटे के अंदर ही कैबिनेट बैठक बुला ली है। भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए इस कैबिनेट बैठक के जरिए पहल कर सकती है। जिसमें कई प्रस्तवों को पास किया जा सकता है। 

लखनऊ: योगी सरकार का गठन 25 मार्च को बहुत ही भव्य समारोह के साथ हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने सीएम की शपथ लेने के बाद 24 घंटे के भीतर की कैबिनेट की बैठक बुला ली है। योगी 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार यानी 26 मार्च को सुबह 10 बजे होगी। उसके बाद 11 बजे मुख्यमंत्री योगी राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। इसके बाद 11:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सचिव स्तर से ऊपर के सभी अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

24 घंटे के भीतर बुलाई बैठक 
योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह 10 बजे होगी। 37 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक बार फिर बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ ने वापसी कर ली है। दूसरी बार मुख्यमंत्री दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के भीतर ही कैबिनेट की बैठक बुला ली है। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में योगी सरकार लगने जा रही है और इसलिए ही पहली कैबिनेट बैठक के जरिए की पहल करेंगी।

Latest Videos

संकल्प पत्र में किए वादों पर हो सकती पहल
भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में योगी सरकार पहली कैबिनेट बैठक के जरिये कोई पहल कर सकती है। कैबिनेट बैठक में निराश्रित पशुओं के लिए आश्रय स्थल व किसानों को मुफ्त बिजली देने सहित कुछ प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं। इस बैठक में गेहूं खरीद नीति पर मुहर लग सकती है। अप्रैल की पहली तारीख से प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद शुरू होने वाली है। योगी सरकार की दोबारा वापसी से उत्तर प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसी पर खरा उतरने के लिए शपथ ग्रहण लेने के 24 घंटे पूरे भी नही किए और सरकार अपने काम पर लग चुकी है।

योगी सरकार से जनता की बढ़ी उम्मीदें
निराश्रित पशुओं के लिए आश्रय स्थल व किसानों को मुफ्त बिजली देने सहित कुछ प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराए जा सकते हैं। पहली अप्रैल से प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद शुरू होने वाली है। कैबिनेट बैठक में गेहूं खरीद नीति पर मुहर लग सकती है। दोबारा सत्ता में आई योगी सरकार से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं और उस पर खरा उतरने के लिए अभी से कसरत शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी शुक्रवार को योगी 2.0 की मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली। 

योगी समेत 53 मंत्री थे शामिल
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण सारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके अलावा योगी कैबिनेट में 2 डिप्टी सीएम और 50 अन्य विधायकों ने मंत्रिपद, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री पद की शपथ ली। योगी कैबिनेट में योगी समेत कुल 53 मंत्री शामिल हैं। जिसमें से कुछ पुराने मंत्रियों का पत्ता कटा और नए को जगह दी गई है। 

Inside Story: धर्मपाल सिंह बने कैबिनेट मंत्री, अब पांचाल नगरी को मिल सकेगा अलग जिले का दर्जा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी के शपथ ग्रहण पर तंज करते हुए दी बधाई, देखिए क्या कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...