योगी सरकार 2.0 की स्वास्थ्य विभाग पर टेढ़ी नजर, कई सालों से एक जिलें में तैनात क्लर्कों के होंगे अब तबादले

योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग में कुछ बदलाव करने जा रही है। यूपी स्वास्थ्य विभाग में कई सालों से एक जिले में तैनात क्लर्कों के तबादलते की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए विभाग की ओर से कभी भी निर्देश जारी हो सकता है। विभाग में सभी का ब्योरा इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2022 5:46 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार 2.0 का गठन तो हो चुका है। उसके बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की टीम के किस सदस्य को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी, अब इसका फैसला भी हो चुका है। लेकिन इसके बाद अब यूपी सरकार स्वास्थ्य विभाग में कुछ बदलाव करने की तैयारी में लग चुकी है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कई सालों से एक जिले में तैनात क्लर्कों के तबादलते की तैयारी शुरू हो गई है। इसका आदेश विभाग की ओर से कभी भी जारी हो सकता है। इसके लिए सभी का ब्योरा इकट्ठी करने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देश
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के हिस्से में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वह क्लर्क जो एक जिले में सात साल से अधिक समय से तैनात हैं, उनका तबादला किया जाएगा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. राजागणपति आर की ओर से सभी मंडलीय अपर निदेशक, अस्पतालों के निदेशक व मुख्य चिकित्सा अधिक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। उनके द्वारा जारी किए गए निर्देश में यह है कि ऐसे लिपिकों को चिन्हित करें और उनका ब्योरा विभाग को तीन दिन में भेजें। साल 2022-2023 में स्थानांतरण किए जाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

स्थानांतरण नीति के अनुसार इतने सालों के बाद तैनाती नहीं
राज्य की स्थानांतरण नीति के अनुसार कार्यालय में एक पटल पर तीन साल, एक कार्यालय में पांच वर्ष और मंडल में दस साल से अधिक लिपिक तैनात नहीं रह सकता है। वहीं मान्यता यह भी है कि प्राप्त सेवा संघों के प्रदेश के साथ-साथ जिलों के अध्यक्ष व सचिव का स्थानांतरण उनके द्वारा संगठन में पद पर नियुक्त होने के दो वर्ष तक नहीं किया जाएगा। इसके बाद इनका भी स्थानांतरण होगा। सभी क्लर्कों की तैनाती से संबंधित रिपोर्ट तीन दिन के अंदर विभाग को भेजनी होगी।

योगी कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा 
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के साथ देश के कई दिग्गज नेताओं के समक्ष योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री की शपथ ली। राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री सहित 19 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री इस मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।

अब सोमवार को योगी कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया। इसके बाद अब योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की टीम के किस सदस्य को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी, अब यह तय हो गया है। शपथग्रहण के तीन दिन बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे अधिक 34 विभाग अपने पास रखे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास विभाग और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बलिया में सड़क दुर्घटना में 5 साल के बच्चे सहित 3 की मौत, सीएम ने व्यक्त किया शोक

इन 34 अहम विभागों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रखा है अपने पास, देखें पूरी लिस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!