यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने पति के तानों से आहत होकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति और ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट जर्ज कराई है।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति के तानों से परेशान होकर एक महिला ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जिसके बाद महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में दो दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ते हुए महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के पिता ने अपने दामाद सहित ससुराल पक्ष से तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पति के तानों से तंग आकर पत्नी ने दी जान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खालापार मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद गुलजार ने मंसूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने 11 साल पहले अपनी बेटी तबस्सुम की शादी मंसूरपुर क्षेत्र के नावला गांव निवासी हारुन पुत्र इस्लाम के साथ की थी। दंपति के दो बच्चे हैं। मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी का पति हारून लगातार उसकी बेटी को ताना मारता था कि तेरा तो रंग काला है। मैं दूसरी शादी करूंगा। उन्हीं तानों से परेशान होकर तबस्सुम ने टॉयलेट क्लीनर पीकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
जिसके बाद घटना की जानकारी उनके पिता को हुई तो उन्होंने बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने पति हारून, सास खैरुन्निसा और एक अन्य के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी महावीर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी।