रात में 90 KM साइकिल चलाकर होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचा, मगर पुलिस की पड़ी नजर; और फिर...

युवक का कहना था कि लॉकडाउन में बाहर निकलना मुश्किल है। वह रात में ही घर से बाहर निकला और 45 किमी दूरी तय करके अपनी होने वाली पत्नी को देखने आया। वहीं, सुबह सच्चाई जानने के बाद लोग तरह-तरह के चटखारे ले रहे हैं।
 

जौनपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में जहां लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, वही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो प्रेमिका या अपनी होने वाली पत्नी से मिलने की चाहत में जान जोखिम में डाल दे रहे हैं। ताजा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के अदारी से सामने आया है। जहां एक युवक अपने होने वाली वीबी से मिलने के लिए 90 किलोमीटर की दूरी तय किया। बड़ी बात यह कि होने वाली वीबी से रात में ही मिलने के बाद लौटे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद सच्चाई बताते हुए काफी गिड़गिड़ाने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।

यह है पूरा मामला
जलालपुर का रहने वाला एक युवक बीती रात मीरगंज के एक गांव में साइकिल से होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचा था। इसके बाद वह रात तीन बजे वापस लौट रहा था, तभी अदारी के पास डॉयल 112 पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस ने रोका तो उसने सच्चाई बताई। जिसके बाद पुलिस ने उसे सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।

Latest Videos

युवक ने सुनाई यह कहानी
युवक का कहना था कि लॉकडाउन में बाहर निकलना मुश्किल है। वह रात में ही घर से बाहर निकला और 45 किमी दूरी तय करके अपनी होने वाली पत्नी को देखने आया। वहीं, सुबह सच्चाई जानने के बाद लोग तरह-तरह के चटखारे ले रहे हैं।

पुलिस ने बताई ये सच्चाई
पुलिस का कहना है कि युवक जिस लड़की से मिलने पहुंचा था, उसकी शादी होनी थी। लॉकडाउन के कारण शादी में की तारीख टल गई। इस कारण शादी में देरी होने पर वह मिलने के लिए साइकिल से रात उससे घर पहुंच गया।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह