युवक ने अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली, परिजनों ने बताई आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात के रनियां नगर पंचायत क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की तहरीर दी है। लेकिन पुलिस को शव के पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। जिसकी वजह से आत्महत्या का  कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में नवविवाहिता की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवक ने ऐसा कदम किस कारणवश उठाया इसका पता नहीं है। अवैध तमंचे से युवक ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली। यह मामला नगर पंचायत रनियां का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जवान बेटे को खोकर परिजनों का बुरा हाल
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रनिया के चिराना पुरवा में राहुल सिंह (30) पुत्र दशरथ सिंह, मूल निवासी ग्राम इटैली थाना रसूलाबाद ने अवैध तंमचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके द्वारा उठाए इस कदम से परिजन भी आश्चर्यचकित है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक राहुल अविवाहित था। जवान बेटे को खोकर माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल घाटमपुर की एक आटा मिल में काम करता था।

Latest Videos

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अफसर
नगर पंचायत रनिया के चिराना पुरवा में इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, फील्ड यूनिट और कोतवाल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने तमंचे से युवक की आत्महत्या की तहरीर दी है। जिसके बाद से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजनों की तहरीर पर युवक की आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मृतक के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके। 

आत्महत्या की घटनाएं रोजाना आती सामने
रोजाना राज्य समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में आत्महत्या या हत्या की घटनाएं सामने आती है। कानुपर में गुरुवार को ही दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है। अब कानपुर से कुछ दूरी में आत्महत्या का मामला सामने आया। दोनो क्षेत्रों की पुलिस तहकीकात में लग गई है। आत्महत्या के मामले में तो परिजनों ने ही तहरीर दी है। जिसके बाद से आगे की कार्रवाई शुरू हुई। 

देर रात से लापता बच्ची की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या, मक्के के खेत में पड़ा मिला मासूम का शव

मेरठ के इन हाईटेक कैमरों से अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, जानिए क्या है खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़