
बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नगर पंचायत की बैठक के दौरान मामूली कहासुनी पर एक महिला सभासद के देवर ने दूसरी महिला सभासद के पिता का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को नगर पंचायत बढ़ापुर में अध्यक्ष आबिद अंसारी ने नगर के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी थी। लगभग ढाई बजे अध्यक्ष कक्ष में जलपान के दौरान महिला सभासद नाजिश जहां के देवर नौशाद बाबा और दूसरी महिला सभासद अफरोज जहां के पिता इरफान अंसारी मे मामूली बहस हो गयी।
आरोप है कि नाजिश ने इरफान का गला दबा दिया जिससे वह बेसुध हो गए। उन्हें तुरंत नगीना अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इरफान का पोस्टमार्टम कराया है। एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इरफान की मौत गला घुटने से हुई या हार्ट अटैक से।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है, एसियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।