दिल्ली के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की कोशिश, केस दर्ज

मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर का है ,जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक ने पत्थर मार कर मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया था।

Sushil Tiwari | Published : Jul 5, 2019 10:52 AM IST / Updated: Jul 12 2019, 02:48 PM IST

दिल्ली के मुज्जफरनगर में मंदिर में तोड़फोड़ के बाद,अब जनपद मुज़फ्फरनगर में भी मन्दिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। एक  युवक ने हनुमान जी के मंदिर पर पत्थर फेंका, जिससे मन्दिर में लगा शीशा टूट गया। मन्दिर में मौजूद पुजारी ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मन्दिर में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के कार्यर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर का है, जहां शुक्रवार सुबह एक युवक ने पत्थर मारकर मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया था। युवक का निशाना चूक गया और पत्थर शीशे पर लगा।  युवक बुलन्दशहर जनपद का  बताया जा रहा है ।

Latest Videos

खतौली सीओ, आशीष प्रताप ने जानकारी दी की, मंदिर में सुबह पुजारी और एक मनोज नामक व्यक्ति पूजा-पाठ कर रहे थे, तभी वहां एक व्यक्ति आया और उसने पत्थर मंदिर की ओर फेंका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मूसा बताया है जो बुलंदशहर खुर्जा का रहने वाला है। धार्मिक भावनाओं को आहात करने के जुर्म में आरोपी पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर