ईंट से कूचा सिर, काटा कान; हत्या कर चौराहे पर फेंकी लाश, अगले महीने होनी थी शादी


पुलिस के मुताबिक हत्‍या शव मिलने वाले स्‍थान पर नहीं की है। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान में हत्‍या कर शव सेवई चौराहे पर फेंका गया था। घटना स्थल पर मृतक की बुलेट बरामद हुई है।
 

लखनऊ(Uttar Pradesh) । गन्ना संस्थान में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत विवेक सिंह (22) की हत्या से सनसनी फैल गई। गोसाईंगंज के दाउदनगर के रहने वाले विवेक घर से टहलने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद उनका शव सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सेवई पुलिया पर पड़ा मिला। जांच में ये बात सामने आई कि विवेक का सिर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके कूचा गया है, जबकि दाहिना कान भी काट लिया गया है। बता दें कि कुछ दिनों बाद ही विवेक की शादी होनी थी। 

20 अप्रैल को थी शादी
विवेक की शादी बाराबंकी निवासी एक युवती से तय हुई थी। एक माह पहले ही 9 फरवरी को उसका तिलक हुआ था। 20 अप्रैल को विवेक की शादी होनी थी।

Latest Videos

जांच में ये बातें आईं सामने
पुलिस के मुताबिक हत्‍या शव मिलने वाले स्‍थान पर नहीं की है। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान में हत्‍या कर शव सेवई चौराहे पर फेंका गया था। घटना स्थल पर मृतक की बुलेट बरामद हुई है।

गांव के ही एक शख्स पर आरोप
डाउद नगर थाना गोसाईगंज निवासी मृतक के पिता राममिलन से पुलिस ने जानकारी हासिल की है। वहीं मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने गांव के ही एक शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा