सपा एमएलसी के फ्लैट में युवक की हत्या, चल रही थी बर्थडे पार्टी, सामने आ रही ये कहानी

Published : Nov 21, 2020, 08:37 AM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 09:40 AM IST
सपा एमएलसी के फ्लैट में युवक की हत्या, चल रही थी बर्थडे पार्टी, सामने आ रही ये कहानी

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीपी हजरतगंज ने कहा है कि अवैध पिस्टल सपा एमएलसी पंकज यादव की है। जिनकी निशानदेही पर पिस्टल और एक मैगजीन बरामद कर ली गई है। पंकज के कई सालों से यह पिस्टल अवैध रूप से रखे था। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था। उसे पिस्टल कैसे मिली। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधान परिषद सदस्य (MLC) अमित यादव के फ्लैट में हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया है। जांच में ये बात सामने आ रही है कि यह हत्या बर्थ-डे में सतरिख बाराबंकी निवासी राकेश (38) की हुई है। फिलहाल, पुलिस ने सपा एमएलसी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। आइये जानते हैं हत्या की पूरी कहानी।

सामने आ रही ये कहानी
फ्लैट में एमएलसी के भाई पंकज यादव रहते हैं। पंकज के अभिन्न मित्र विनय का बर्थ-डे मनाया जा रहा था। पार्टी में सर्वोदयनगर आजाद नगर निवासी उसका दोस्त राकेश रावत समेत पांच लोग थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान सभी बीयर और शराब पी रहे थे। एमएलसी के भाई पंकज अपने साथियों को अपनी अवैध पिस्टल दिखा रहा था। पंकज से पिस्टल राकेश ने ली और फिर उसके दोस्त विनय देख रहा था। जिसका बर्थ डे था। इस दौरान विनय से ट्रिगर दबने के कारण गोली चली और और राकेश के सीने में धंस गई। राकेश खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। उसे आनन-फानन सभी लोग ट्रामा लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पूछताछ से ये बात आई सामने
पूछताछ में पता चला कि राकेश  प्राइवेट फाइनेंस का काम करता था। राकेश, विनय और पंकज समेत दोनों अन्य दोस्त बहुत ही घनिष्ट मित्र थे। यह लोग कक्षा आठ से स्नातक का साथ पढ़े थे। राकेश के परिवारीजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

सपा एमएलसी के भाई की है अवैध पिस्टल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीपी हजरतगंज ने कहा है कि अवैध पिस्टल सपा एमएलसी पंकज यादव की है। जिनकी निशानदेही पर पिस्टल और एक मैगजीन बरामद कर ली गई है। पंकज के कई सालों से यह पिस्टल अवैध रूप से रखे था। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था। उसे पिस्टल कैसे मिली। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल