सपा एमएलसी के फ्लैट में युवक की हत्या, चल रही थी बर्थडे पार्टी, सामने आ रही ये कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीपी हजरतगंज ने कहा है कि अवैध पिस्टल सपा एमएलसी पंकज यादव की है। जिनकी निशानदेही पर पिस्टल और एक मैगजीन बरामद कर ली गई है। पंकज के कई सालों से यह पिस्टल अवैध रूप से रखे था। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था। उसे पिस्टल कैसे मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 3:07 AM IST / Updated: Nov 21 2020, 09:40 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधान परिषद सदस्य (MLC) अमित यादव के फ्लैट में हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया है। जांच में ये बात सामने आ रही है कि यह हत्या बर्थ-डे में सतरिख बाराबंकी निवासी राकेश (38) की हुई है। फिलहाल, पुलिस ने सपा एमएलसी समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। आइये जानते हैं हत्या की पूरी कहानी।

सामने आ रही ये कहानी
फ्लैट में एमएलसी के भाई पंकज यादव रहते हैं। पंकज के अभिन्न मित्र विनय का बर्थ-डे मनाया जा रहा था। पार्टी में सर्वोदयनगर आजाद नगर निवासी उसका दोस्त राकेश रावत समेत पांच लोग थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान सभी बीयर और शराब पी रहे थे। एमएलसी के भाई पंकज अपने साथियों को अपनी अवैध पिस्टल दिखा रहा था। पंकज से पिस्टल राकेश ने ली और फिर उसके दोस्त विनय देख रहा था। जिसका बर्थ डे था। इस दौरान विनय से ट्रिगर दबने के कारण गोली चली और और राकेश के सीने में धंस गई। राकेश खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। उसे आनन-फानन सभी लोग ट्रामा लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

पूछताछ से ये बात आई सामने
पूछताछ में पता चला कि राकेश  प्राइवेट फाइनेंस का काम करता था। राकेश, विनय और पंकज समेत दोनों अन्य दोस्त बहुत ही घनिष्ट मित्र थे। यह लोग कक्षा आठ से स्नातक का साथ पढ़े थे। राकेश के परिवारीजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

सपा एमएलसी के भाई की है अवैध पिस्टल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसीपी हजरतगंज ने कहा है कि अवैध पिस्टल सपा एमएलसी पंकज यादव की है। जिनकी निशानदेही पर पिस्टल और एक मैगजीन बरामद कर ली गई है। पंकज के कई सालों से यह पिस्टल अवैध रूप से रखे था। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था। उसे पिस्टल कैसे मिली। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev