उदयपुर घटना से जुड़े वीडियो पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, गांव में तनाव फैलने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published : Jul 01, 2022, 09:43 AM ISTUpdated : Jul 01, 2022, 09:44 AM IST
उदयपुर घटना से जुड़े वीडियो पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, गांव में तनाव फैलने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

सार

यूपी के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh nagar) में एक्सप्रेस-वे (Express Way) थाना पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।

नोएडा: बीते दो दिन पहले यानी 28 जून को राजस्थान (Rajisthan) के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी का काम करने वाले कन्हैयालाल की नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का  समर्थन करने के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद से देश के अलग अलग हिस्सों में हिंदू संगठनों (Hindu Organisation) का काफी रोष देखने को मिला। मामले को लेकर तेजी से बढ़ रहे विवाद के बीच यूपी पुलिस (UP Police) ने भी आम लोगों से सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ टिप्पणी न करने की लोगों से अपील की। यूपी के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh nagar) में एक्सप्रेस-वे (Express Way) थाना पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।

आपत्तिजनक टिप्पणी के गांव में फैल गया तनाव
मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के छपरौली गांव में रहने वाले आसिफ खान ने संबंधित वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके चलते छपरौली गांव में तनाव व्याप्त हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

यूपी पुलिस के एडीजी ने सख्ती बरतने के दिए थे निर्देश
आपको बता दें कि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने गुरुवार यूपी पुलिस से सभी अफसरों को जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अफरा को धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर उदयपुर घटना से जुड़ी तस्वीरें व विडियो शेयर करने अथवा मामले पर भड़काऊ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सहारनपुर: व्यापारी के बेटे को दी गई उदयपुर जैसी मौत की धमकी, पत्र पढ़कर उड़े परिजनों के होश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन