उदयपुर घटना से जुड़े वीडियो पर युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, गांव में तनाव फैलने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh nagar) में एक्सप्रेस-वे (Express Way) थाना पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।

नोएडा: बीते दो दिन पहले यानी 28 जून को राजस्थान (Rajisthan) के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी का काम करने वाले कन्हैयालाल की नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का  समर्थन करने के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद से देश के अलग अलग हिस्सों में हिंदू संगठनों (Hindu Organisation) का काफी रोष देखने को मिला। मामले को लेकर तेजी से बढ़ रहे विवाद के बीच यूपी पुलिस (UP Police) ने भी आम लोगों से सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ टिप्पणी न करने की लोगों से अपील की। यूपी के गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddh nagar) में एक्सप्रेस-वे (Express Way) थाना पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है।

आपत्तिजनक टिप्पणी के गांव में फैल गया तनाव
मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के छपरौली गांव में रहने वाले आसिफ खान ने संबंधित वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके चलते छपरौली गांव में तनाव व्याप्त हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

Latest Videos

यूपी पुलिस के एडीजी ने सख्ती बरतने के दिए थे निर्देश
आपको बता दें कि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने गुरुवार यूपी पुलिस से सभी अफसरों को जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अफरा को धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर उदयपुर घटना से जुड़ी तस्वीरें व विडियो शेयर करने अथवा मामले पर भड़काऊ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सहारनपुर: व्यापारी के बेटे को दी गई उदयपुर जैसी मौत की धमकी, पत्र पढ़कर उड़े परिजनों के होश

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?