Special Story: यूपी चुनाव में पार्टियों के तैयार एजेंडे पर काशी के युवाओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी  राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी एजेंडों को तय कर लिया है। सभी पार्टियों ने युवाओं को लुभाने के लिए इन चुनावी एजेंडों में बहुत से वादे किए हैं। पार्टियां युवाओं के लिए चुनावी एजेंडा तैयार कर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को जीतकर अपने हित में लाने का प्रयास कर रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 6:21 AM IST

अनुज तिवारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी पार्टियां ने अपने-अपने चुनावी एजेंडों को तय कर लिया है। प्रदेश में करीब 45% से ज्यादा वोटर्स की उम्र युवा हैं। जिनकी उम्र 18-40 साल के बीच हैं। और सभी पार्टियां इन युवाओं को लुभाने के लिए चुनावी एजेंडा तैयार कर रहीं हैं। पार्टियों का युवाओं के लिए चुनावी एजेंडा तैयार कर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को जीतकर अपने हित में लाने का प्रयास कर रही हैं। 

Latest Videos

बीजेपी (BJP) ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए किए ये वादे 
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने घोषणापत्र में युवाओं के लिए वादा करते हुए कहा कि हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे, हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे । प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध , प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग, 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे , प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे। प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र, MBBS की सीटें दोगुनी, 6 हजार डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति, UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी और भी बहुत सारे युवाओं से जुड़े वादे बीजेपी द्वारा किया गया हैं । 

समाजवाद पार्टी (Samajwadi Party) का युवाओं के लिए चुनावी एजेंडा
समाजवादी पार्टी ने भी कल अपने वचन पत्र को जारी करते हुए युवाओं को लुभाने के लिए तमाम वादे किए जिसमें उन्होंने लड़कियों की शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त होगी , 12वीं पास करने पर लड़कियों को 36 हजार रुपये दिए जाएंगे, यूपी के सभी मंडल में सैनिक स्कूल बनाएंगे, 12वीं पास छात्रों को लैपटॉप देंगे, सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाएंगे, सभी मंडलों में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण करेंगे, सभी पीएचसी और सीएचसी पर टेलिमेडिसिन और 15 मिनट में ऐम्बुलेंस रेस्पॉन्स के लिए ऐम्बुलेंस बढ़ाएंगे, स्टेट एजुकेशन फंड बनाएंगे और उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को सस्ते लोन देंगे, शिक्षा प्रणाली के सभी रिक्त पदों पर 1 साल के अंदर नियुक्ति होगी, अल्प अवधि और संविदा नियुक्ति की व्यवस्था बंद होगी, 5000 रुपये की लिमिट के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देंगे। इसके साथ साथ समाजवादी पार्टी ने बहुत से ऐसे बातों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है जो युवाओं से जुड़ा हुआ है।  

कांग्रेस (Congress) ने युवाओं को लुभाने के लिए यूथ मेनिफेस्टो किया तैयार
कांग्रेस पार्टी ने अपना यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए युवाओं से जुड़े वादे करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में खाली 1.5 लाख खाली पद भरे जाएंगे। माध्यमिक, उच्च शिक्षा, पुलिस आदि विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा। संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में नौजवानों का जो भरोसा टूटा है, उसे बहाल करने के लिए सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी। एक परीक्षा कैलेंडर जारी होगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरक्षण के घोटाले को रोकने के लिए हर भर्ती के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक होंगे उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा का बजट कम किया है। हमारी सरकार आएगी तो ये बजट बढ़ाया जाएगा और सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों को अपग्रेड किया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को नशे के जाल से निकालने के लिए एक सेंटर खोला जाएगा जो युवाओं की काउंसिलिंग करेगा । ऐसे तमाम वादे हैं जो युवाओं के शिक्षा और रोजगार से जुड़े हुए हैं जिसको कांग्रेस ने अपने चुनावी एजेंडे में शामिल किया है। 

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तैयारियां युवाओं को लुभाने के लिए 
भाजपा, सपा और कांग्रेस ने तो अपने ऐलान कर दिया लेकिन अभी मायावती ने कोई खास ऐलान नहीं किया है जो युवाओं के रोजगार और शिक्षा से जुड़ा हुआ हो , उन्होंने अपने सभाओं में युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि यूपी से युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना होगा और युवाओं को उत्तर प्रदेश में रोजगार दिया जाएगा साथ ही उन्होंने यह अभी संकेत दिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ही टिकट दिया जा रहा है। फिलहाल अभी इंतजार करना होगा कि बहुजन समाज पार्टी युवाओं के लिए क्या खास वादे करती हैं। 

काशी के युवाओं के मन में क्या है चुनावी मुद्दों 
उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों ने अपने चुनावी एजेंडे को जनता के बीच में पेश कर दिया है। इस पर काशी के लगभग बहुत से युवाओं ने एक ही स्वर में कहा कि हमारी प्रमुख मुद्दे शिक्षा,रोजगार और महंगाई रहेगा। पार्टियों ने वादा तो कर दिया है लेकिन सरकार बनने के बाद यह वादे सिर्फ लिखे दिखाए वादे रह जाते है। और जब चुनाव नजदीक आता है तब इन वादों की याद इन पार्टियों को आती है। इनके जितने भी वादे हैं यह चुनाव के पहले लिए जाते हैं। इसको पूरा पांच साल के बाद जब पुनः चुनाव आने वाला होता हैं तो उसके अंतिम क्षणों में किया जाता है। और यह वादे आधे अधूरे ही रहते हैं। अपने चुनावी एजेंडे में पेश कर पार्टियां इसे अपने कार्यों में दिखा देती हैं। इस बार हमारा वोट उसी पार्टी को जाएगा जिसने विकास किया है। जो युवाओं के साथ खड़ा रहेगा और युवाओं की बात करेगा हम उसी को अपना मताधिकार देकर विजयी बनाएंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: योगी के खिलाफ यूपी चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर पर दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर