काशी विश्वनाथ पर अभद्र टिपण्णी करने वाले युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद वाराणसी में दर्ज हुई FIR

बाबा विश्वनाथ और भगवान राम पर युवक को टिपण्णी करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ शिकायत हुई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जावेद अंसारी नाम के शख्स ने अभद्र टिपण्णी की थी।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2022 5:29 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ और प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल जावेद अंसारी नामक शख्स ने बाबा विश्वनाथ और भगवान राम पर अभद्र टिपण्णी की थी जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद प्रतिनिधि विवेक चंद जायसवाल ने जावेद अंसारी के खिलाफ शिकायत की। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है। 
 
सर्वेक्षण की रिपोर्ट होगी पेश
ज्ञानवापी सर्वेक्षण के बाद से केस की सुनवाई के बाद लगातार टिप्पणी का दौर चल रहा है। गुरुवार को श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में वाराणसी सिविल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। जिले के सिविल कोर्ट में आज कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह 15, 16 और 17 मई को की गई सर्वे और वीडियोग्राफी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। यह रिपोर्ट करीब 12 से 2 बजे तक पेश होनी है। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े दो अर्जियों पर भी सुनवाई होनी है।

दो अर्जियों पर होनी है सुनवाई
वाराणसी सिविल कोर्ट में जिन दो अर्जियों पर सुनवाई होनी है। उसमें पहला तो महिला वादियों का है, जिसमें उन्होंने नंदी के सामने स्थित वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग के सामने की दीवार तोड़ने और उसके नीचे के तहखाने को तोड़कर कमीशन की कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं दूसरी अर्जी सरकारी वक्ली महेंद्र प्रसाद पांडेय की है, जिसमें वजूखाने के सील होने से नमाजियों को होने वाली दिक्कत और तालाब में मछलिओं के जीवन पर संकट को लेकर है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में भी आज अहम सुनवाई होनी है जिसमें आज हिंदू मुस्लिम दोनों ही लोग आज अपना-अपना पक्ष रखेंगे।

Latest Videos

हड़ताल की वजह से नहीं पेश हुई थी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने याचिका दी थी जिसे खारिज करने के लिए हिंदू पक्ष ने भी याचिका दी है। उसके बाद मुस्लिम पक्ष की तरफ से एक अर्जी दी गई कि उन्हें हिंदू पक्ष की नई अर्जी पर आपत्ति दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया जाए। बुधवार को वकीलों की हड़ताल की वजह से वाराणसी सिविल कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं हो पाई थी। सर्वेक्षण के बाद से ही सियासत भी बढ़ती जा रही है। सभी अपने-2 पक्ष रखकर दावे दे रहे है। इन सभी दावों के बीच सभी की निगाहें आज की सुनवाई पर टिकी है।

ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे

ज्ञानवापी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हिंदू धर्म में कहीं पर भी पत्थर व लाल झंडा रख दो तो मंदिर बन गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता