पितरों के लिए विशेष है वैशाख अमावस्या...जानें कैसे मिलेगा मोक्ष

वीडियो डेस्क। हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह की अमावस्या पर कई तरह के धार्मिक कार्य जैसे श्राद्ध, तर्पण, पूजा-पाठ और दान किए जाते हैं। ग्रंथों के अनुसार इस तिथि पर कालसर्प दोष निवारण और शनि दोष शांति के लिए पूजा की जाती है। इस बार ये तिथि 22 और 23 अप्रैल को है।

वीडियो डेस्क। हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख माह की अमावस्या पर कई तरह के धार्मिक कार्य जैसे श्राद्ध, तर्पण, पूजा-पाठ और दान किए जाते हैं। ग्रंथों के अनुसार इस तिथि पर कालसर्प दोष निवारण और शनि दोष शांति के लिए पूजा की जाती है। इस बार ये तिथि 22 और 23 अप्रैल को है।
काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्रा के अनुसार हिंदू कैलेंडर की गणना में अमावस्या तीसवीं तिथि होती है। यानी कृष्णपक्ष का आखिरी दिन अमावस्या तिथि कहलाता है। इस तिथि पर सूर्य और चंद्रमा का अंतर शून्य हो जाता है। इसलिए इन 2 ग्रहों की विशेष स्थिति से इस तिथि पर पितरों के लिए की गई पूजा और दान का विशेष महत्व होता है।
क्यों विशेष है वैशाख अमावस्या?
वैशाख माह की अमावस्या पर पितरों की विशेष पूजा करनी चाहिए। इस तिथि पर पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध करना चाहिए। ये सब संभव न हो तो इस तिथि पर पितरों की तृप्ति के लिए व्रत रखने का संकल्प लेना चाहिए और इस दिन अन्न एवं जल का दान करना चाहिए। वैशाख महीने की अमावस्या को कई जगहों पर सत्तू का दान भी दिया जाता है। इसलिए इसे सतुवाई अमावस्या भी कहा जाता है।
वैशाख अमावस्या पर पितरों की तृप्ति के लिए ये करें-
1. घर पर ही पानी में तिल डालकर नहाएं।
2. इस पर्व पर चावल बनाकर पितरों को धूप दें।
3. सुबह पीपल के पेड़ पर जल और कच्चा दूध चढ़ाएं।
4. पितरों की तृप्ति के लिए संकल्प लेकर अन्न और जल का दान करें।
5. ब्राह्मण भोजन करवाएं या किसी मंदिर में 1 व्यक्ति के जितना भोजन दान करें।
6. बनाए गए भोजन में से सबसे पहले गाय फिर कुत्ते और फिर कौवे के लिए हिस्सा निकालें।
 

01:28उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’00:38कलेक्टर ने क्यों लगाया देवी को शराब का भोग, जानें कहां का है ये Video?00:54नवरात्रि 2024: कब करें अष्टमी-नवमी पूजन? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त00:55Mahakal Ujjain: राम लला के आगमन पर महाकाल मंदिर में मनी दिवाली, ज्योतिर्लिंग के साथ हुई राम दरबार की पूजा, देखें Video02:02वीडियो: Ganesh Chaturthi 2023 की डेट को लेकर ज्योतिषियों में भी मतभेद, जानिए किस दिन मनाए पर्व01:48वीडियो: आखिर क्यों 10 दिन तक मनाया जाता है गणेश उत्सव, जानिए इसके पीछे की अहम वजह01:27Mahakal Video: सावन में रोज हो रहा है बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार, देखने उमड़ रही भीड़00:30Mahakal Bhasmarti Video: देखिए सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्मारती01:59Jagannath Rath Yatra निकालने के पीछे है दिलचस्प कहानी, जानिए क्या है रथ यात्रा का इतिहास, देखें Video