इस बार गणेश चतुर्थी 2 सितंबर, सोमवार को है। भगवान गणेश को घर लाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
उज्जैन. गणेश चतुर्थी का त्यौहार बस आने ही वाला है। बप्पा को घर लाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें भोग लगाए जाने वाले मोदकों की अलग-अलग वैरायटी के बारे में।
भगवान गणेश बुद्धि के देवता भी माने जाते हैं। सभी देवताओं की पूजा से पहले उनकी पूजा अनिवार्य रहती है। इन्हें दिन में तीन बार भोग लगाया जाता है।
वैसे तो गणेशजी को लड्डू काफी प्रिय है लेकिन उन्हें मोदक भी काफी पसंद है। मोदक वैसे तो महाराष्ट्रियन डिश है लेकिन अब गणेश चतुर्थी पर इसे पूरे देश में बनाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग तरह के मोदकों के बारे में। इनका भोग लगाकर आप गणेशजी को खुश कर देंगे।