वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इस समय कोरोना के कारण स्थिति भयावाह होती जा रही है। इस समय विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार चुकी है, वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हो चुकी
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में इस समय कोरोना के कारण स्थिति भयावाह होती जा रही है। इस समय विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख पार चुकी है, वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में राहत देने वाली खबर ये है कि ग्रहों के शुभ योग बनने से जल्दी ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है, ऐसा ज्योतिषियों के मत है। जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषी-
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास के अनुसार, 29 मार्च, रविवार को गुरु ग्रह राशि बदलकर मकर राशि में प्रवेश कर चुका है।
इस राशि में पहले से ही मंगल और शनि स्थित है। दो पाप ग्रहों के बीच में गुरु का आना कोरोना महामारी का प्रकोप कुछ कम कर सकता है।
गुरु के राशि परिवर्तन के समय क्षितिज पर मकर लग्न व सिंह नवांश है। इसका शुभ असर भी कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति को संभाल सकता है।
14 अप्रैल को सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन से कोरोना पर अंकुश में सफलता मिल सकती है।
इसके बाद 4 मई को मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश से शनि और मंगल की युति टूटेगी। पाप ग्रहों की युति टूटने से भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
उज्जैन की ज्योतिषविद् अर्चना सरमंडल के अनुसार, 16 दिसंबर 2019 को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू हुआ था। ग्रह स्थिति में सूर्य, शनि, केतु और बुध एक ही राशि में होने से इसका प्रकोप बढ़ा। अप्रैल में सूर्य के राशि बदलते ही इस महामारी से बड़ी राहत मिलेगी।