अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर देश भर के चुनिंदा थिएटर में उनकी मूवी का प्रदर्शन किया गया, इस दौरान जैसा ही रात के 12 बजे मूवी को रोककर बिग बी का बर्थडे सांग प्ले किया गया, थिएटर में मौजूद सभी दर्सकों ने खड़े होकर महानायक को शुभकामनाएं दी
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amitabh Bachchan birthday : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज यानी मंगलवार 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए हैं। दिग्गज एक्टर की फैन फॉलोइंग किसी समय कम नहीं हुई । वह 50 से अधिक वर्षों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। 80 साल की उम्र में भी, एक्टर ने इस साल कम से कम तीन फिल्में दी हैं - रनवे 34, झुंड और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गुडबाय'। वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन की शूटिंग भी कर रहे हैं।
अमिताभ की पुरानी फिल्मों को भी बड़े ही इंटरेस्ट के साथ देखा जाता है । अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर देश भर के चुनिंदा थिएटर में उनकी मूवी का प्रदर्शन किया गया, इस दौरान जैसा ही रात के 12 बजे मूवी को रोककर बिग बी का बर्थडे सांग प्ले किया गया, थिएटर में मौजूद सभी दर्सकों ने खड़े होकर महानायक को शुभकामनाएं दी, देखिए इस मौके का ये विलक्षण वीडियो....
ये भी पढ़ें
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन
जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों