अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सूरज बड़ाजात्या की ये फिल्म 40 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर करीब डेढ़ से 2 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की ये फिल्म एक डिफरेंट जोनर की मूवी है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म दोस्ती पर आधारित है। इस फिल्म बिग बी के साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, सारिका, परिणीति चोपड़ा लीड रोल में है। फिल्म की रिलीज के साथ बिग बी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वे अपनी फिल्म की सफलता की प्रार्थना करने बप्पा की शरण में पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी शुक्रवार सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गणपति की पूजा की। बता दें कि उनके साथ बेटा अभिषेक बच्चन भी थे। आपको बता दें कि ऊंचाई इस साल बिग बी की पांचवीं फिल्म हैं। 5 में इस साल उनकी सिर्फ एक फिल्म ब्रह्मास्त्र ही हिट रही, बाकी सभी फिल्में यानी झुंड, रनवे 34, गुड बाय सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे टीवी का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह प्रभास और दीपिका पादुकेण के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
भारत की इन 10 फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें कौन-कौन लिस्ट में
सिर्फ 1 रोल के लिए हद से गुजरे ये 8 स्टार, बढ़ाया इतने Kg वजन, सलमान खान ने जो किया उसके आगे सब फेल
1900 Cr की फिल्म कहीं BOX OFFICE पर बिगाड़ ना दे मेकर्स का गणित, मूवी रिलीज से पहले फूले हाथ-पांव
करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा