सोशल मीडिया सेंसेशन और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने 7 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी चोट लगने से लेकर सर्जरी तक का सफर दिखाया है। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर आए दिन अपने वायरल डांसिंग वीडियोज से धमाल मचाने वालीं डांसर और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा हाल ही में चोटिल हो गई थीं। दरअसल कुछ समय पहले डांस सेशन के दौरान उनका एसीएल लिगामेंट फट गया था। ऐसे में धनश्री को सर्जरी से गुजरना पड़ा। अब सर्जरी पूरी होने के बाद धनश्री ने एक वीडियो के जरिए अपनी पूरी जर्नी फैंस के साथ शेयर की है। यह वीडियो शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा, 'मैं एक चैंपियन हूं और आप मुझ शेर से ज्यादा दहाड़ते हुए सुनेंगे। अकेले लड़ने के लिए मजबूत बने और अपनी बारी की प्रतीक्षा करने के लिए बुद्धिमान बनें। कठिन समय आएगा और जाएगा, लेकिन अपने आसपास को समझे और हर अनुभव सीखें। मुझे कुछ समय लगा लेकिन अब मैं तैयार हूं।'
वीडियो में दिखाया कैसे और कब लगी चोट
इस वीडियो की शुरुआत में धनश्री ने दिखाया कि कैसे डांस रिहर्सल के दौरान वो चोटिल हो गई थीं। घायल होने की वजह से उन्हें सूजे हुए घुटने फिजियोथेरेपी और सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसके बाद वे कई दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहीं। उन्होंने अपने बीते कुछ दिनों की छोटी-छोटी क्लिप्स जोड़कर इस वीडियो को क्रिएट किया है। धनश्री का यह इंस्पिरेशनल वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और उनके फैंस इसे स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव एटीट्यूड से देख हैं। वीडियो सामने आने के बाद उनके कई फैंस उनके जल्दी रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इसे लेकर धनश्री को ट्रोल भी कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें भी...
विक्रम वेधा ट्रेलर: रिलीज से पहले ही ट्रोल हाे रही है फिल्म, जानिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स
करन जौहर के शो पर कटरीना कैफ ने बताया, 45 मिनट में विकी कौशल ने जीत लिया था उनका दिल, जानिए कैसे