जानिए कब, कहां और कैसे यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को लगी थी चोट, शेयर किया इंस्पिरेशनल वीडियो

सोशल मीडिया सेंसेशन और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने 7 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अपनी चोट लगने से लेकर सर्जरी तक का सफर दिखाया है। देखें वीडियो...

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर आए दिन अपने वायरल डांसिंग वीडियोज से धमाल मचाने वालीं डांसर और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा हाल ही में चोटिल हो गई थीं। दरअसल कुछ समय पहले डांस सेशन के दौरान उनका एसीएल लिगामेंट फट गया था। ऐसे में धनश्री को सर्जरी से गुजरना पड़ा। अब सर्जरी पूरी होने के बाद धनश्री ने एक वीडियो के जरिए अपनी पूरी जर्नी फैंस के साथ शेयर की है। यह वीडियो शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा, 'मैं एक चैंपियन हूं और आप मुझ शेर से ज्यादा दहाड़ते हुए सुनेंगे। अकेले लड़ने के लिए मजबूत बने और अपनी बारी की प्रतीक्षा करने के लिए बुद्धिमान बनें। कठिन समय आएगा और जाएगा, लेकिन अपने आसपास को समझे और हर अनुभव सीखें। मुझे कुछ समय लगा लेकिन अब मैं तैयार हूं।'

वीडियो में दिखाया कैसे और कब लगी चोट
इस वीडियो की शुरुआत में धनश्री ने दिखाया कि कैसे डांस रिहर्सल के दौरान वो चोटिल हो गई थीं। घायल होने की वजह से उन्हें सूजे हुए घुटने फिजियोथेरेपी और सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसके बाद वे कई दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहीं। उन्होंने अपने बीते कुछ दिनों की छोटी-छोटी क्लिप्स जोड़कर इस वीडियो को क्रिएट किया है। धनश्री का यह इंस्पिरेशनल वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और उनके फैंस इसे स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव एटीट्यूड से देख हैं। वीडियो सामने आने के बाद उनके कई फैंस उनके जल्दी रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इसे लेकर धनश्री को ट्रोल भी कर रहे हैं। 

पढ़ें ये खबरें भी...

विक्रम वेधा का ट्रेलर देखने के बाद जानिए फिल्म में कौन निभा रहा किसका किरदार, इवेंट में क्यों नहीं दिखे सैफ ?

Vikram Vedha Trailer Release: 3 मिनट का ट्रेलर देखकर ट्रोलर्स भी हुए फैन, बोले ऋतिक ने तो आग ही लगा दी

विक्रम वेधा ट्रेलर: रिलीज से पहले ही ट्रोल हाे रही है फिल्म, जानिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स

करन जौहर के शो पर कटरीना कैफ ने बताया, 45 मिनट में विकी कौशल ने जीत लिया था उनका दिल, जानिए कैसे

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more