Happy Birthday Amitabh Bachchan: प्रिंटेड कुर्ता पहनकर सदी के महानायक ने किया फैंस का अभिवादन

मंगलवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अभिताभ ने अपने फैंस का सम्मान रखते हुए उनका अभिवादन करने के लिए वक्त निकाला और देर शाम 'जलसा' से बाहर आए...

एंटरटेनमेंट डेस्क. मंगलवार 11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके हजारों फैन्स उनके बंग्ले 'जलसा' के बाहर इकट्ठे हुए। अभिताभ ने भी अपने फैंस का सम्मान रखते हुए उनका अभिवादन करने के लिए वक्त निकाला। वे शाम करीब साढ़े 5 बजे जलसा के बाहर आए और सभी फैंस को अभिनंदन किया। इस मौके पर बच्चन साहब प्रिंटेड कुर्ता-पजामा में नजर आए। इससे पहले अमिताभ 10 अक्टूबर की मध्यरात्रि में भी घर के बाहर आए थे और बाहर एकत्रित हुए फैंस को धन्यवाद कहा था।

ये भी पढ़ें: HAPPY BIRTHDAY AMITABH BACHCHAN: इन 10 लोगों की मदद के बिना महानायक नहीं बन पाते अमिताभ बच्चन

सुबह से ही एक झलक का इंतजार कर रहे थे फैंस
इससे पहले बच्चन साहब के घर के बाहर सुबह से ही हजारों फैंस की भीड़ जमा थी। कोई ऑटों को सजाकर तो कोई उनका पोस्टर/बैनर बनाकर उनके घर के बाहर खड़ा होकर उनकी एक झलक का इंतजार कर रहा था। सुबह से ही कई वीडियोज वायरल थे जिसमें लोग उनके घर के बाहर डांस करते दिख रहे थे और अपने चहेते सितारे के लिए प्यार बरसा रहे हैं। यहां कई लोग तो अमिताभ बच्चन के गेट अप में भी पहुंचे।

पढ़ें ये खबरें भी...

'झलक दिखला जा' के सेट से 10 PHOTOS: बैले डांस करती दिखीं रुबीना, प्रमोशन के लिए पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

डीप नेक वाले रेड हॉट गाउन में प्रियंका चोपड़ा ने लगाई आग, पति के साथ दोस्त की शादी में पहुंचीं

रामानंद सागर की 'रामायण' से जुड़े इस शख्स ने किया 'आदिपुरुष' का बचाव, बोले- 'समय के साथ धर्म बदलता है'
 

 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब