पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने उन्हें खदेड़ते हुए कहा, "कैसे फ्लैश कर रहे हैं आप। घुसपैठिए।" वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि प्रतीक्षा के बाहर मौजूद एक अन्य शख्स भी पैपराजी पर चिल्ला रहा है और उन्हें उनका कैमरा बंद करने के लिए कह रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिगज एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन अपनी तेजमिजाजी के लिए जानी जाती हैं। पैपराजी के साथ तो जैसे उनका 36 का आंकड़ा है। वे अक्सर पैपराजी पर भड़क उठती हैं और इसकी वजह से उनकी ट्रोलिंग भी खूब होती है। ऐसा ही कुछ सोमवार रात तब देखने को मिला, जब जया पति अमिताभ बच्चन और पूरे परिवार के साथ अपने बंगले प्रतीक्षा में दिवाली की पूजा करने के लिए मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने बंगले के बाहर सड़क पर खड़े कुछ कैमरा पर्सन्स को देखा, जो संभवतः बच्चन्स की पूजा को अपने कैमरे में कैप्चर करना चाहते थे। देखते ही जया का पारा चढ़ गया। उन्होंने ना केवल भड़कते हुए उन पैपराजी को घुसपैठिया तक कह डाला, बल्कि उन्हें वहां से खदेड़ भी दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे कहने के बाद लोग जया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "अब ये कुछ ज्यादा ही कर रही है। सिर्फ इसलिए कि उसका लास्ट नेम बच्चन है तो वह किसी से भी कुछ भी कह सकती है।" एक यूजर का कमेंट है, "फेस्टिवल में भी पॉजिटिव नहीं है ये आंटी जी।" एक यूजर ने लिखा है, "ये बुड्ढी सठिया गई है बहुत। ट्रीटमेंट कराओ इसका।" एक यूजर का कमेंट है, "मुफ्त में भाव क्यों देते हैं ये लोग? ये बुड्ढी अपने आपको उर्फी जावेद समझती है।"
और पढ़ें...
Thank God Movie Review: अजय देवगन की साल की चौथी फिल्म रिलीज, देखने के बाद ऐसा रहा दर्शकों का रिव्यू
इन 5 हीरोइनों ने किया अक्षय कुमार के साथ काम करने से मना, 2 तो 'खिलाड़ी' की गर्लफ्रेंड भी रह चुकीं
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 10 साल में दीं 12 फ़िल्में, लेकिन सिर्फ 4 ही कर सकीं 50 करोड़ का आंकड़ा पार