- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 10 साल में दीं 12 फ़िल्में, लेकिन सिर्फ 4 ही कर सकीं 50 करोड़ का आंकड़ा पार
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 10 साल में दीं 12 फ़िल्में, लेकिन सिर्फ 4 ही कर सकीं 50 करोड़ का आंकड़ा पार
- FB
- TW
- Linkdin
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 70 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सेमी हिट रही थी। वहीं, सिद्धार्थ की दूसरी फिल्म 'हंसी तो फंसी' 2014 में आई, जो एवरेज रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 37.4 करोड़ रुपए कमाए थे।
2014 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'एक विलेन' आई, जिसने करीब 105.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह फिल्म हिट रही। लेकिन 2015 में अक्षय कुमार के साथ आई उनकी फिल्म 'ब्रदर्स' लगभग 82.47 करोड़ रुपए कमाने के बावजूद फ्लॉप हो गई।
2016 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की दो फ़िल्में आईं। इनमें से 'कपूर एंड संस' 73.29 करोड़ रुपए कमाकर सेमी हिट रही। वहीं, 'बार-बार देखो' ने लगभग 31.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और फ्लॉप हो गई।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 2017 में दो फ़िल्में रिलीज हुईं। 'अ जेंटलमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 20.59 करोड़ रुपए कमाए और यह फ्लॉप हो गई। दूसरी फिल्म 'इत्तेफाक' ने 30.21 करोड़ रुपए कमाए और यह एवरेज साबित हुई।
2018 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पर्दे पर फ्लॉप फिल्म 'अय्यारी' दी, जिसने लगभग 18.22 करोड़ रुपए कमाए थे। इसी तरह 2019 में आई 'जबरिया जोड़ी' भी दर्शक बटोरने में फेल हो गई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई लगभग 16.33 करोड़ रुपए रही थी।
2019 में सिद्धार्थ फिल्म 'मरजावां' में नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 47.78 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, लेकिन यह एवरेज रही। सिद्धार्थ की पिछली फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' थी, जो OTT पर रिलीज हुई थी और दर्शकों का इसे बेहद प्यार मिला था।
और पढ़ें...
बेरोजगार कहने पर भड़के अभिषेक बच्चन, करारा जवाब देकर कर दी ट्रोलर की बोलती बंद
12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने कहा बेबी, रोमांटिक पोस्ट देख लोग बोले- दादी मां बोलो
Taarak Mehta...:दिवाली की सफाई में 'जेठालाल' ने बापूजी का यह क्या हाल कर दिया, वायरल हो रहा VIDEO
20 साल में प्रभास ने किया 20 फिल्मों में काम, साउथ से ज्यादा है हिंदी बेल्ट का सक्सेस रेट