काजोल की मां और अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा तनुजा सितम्बर में 79 साल की हो जाएंगी। वे पिछली बार अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई रोमांटिक कॉमेडी एंथोलॉजी 'मॉडर्न लव मुंबई' के एक एपिसोड में दिखाई दी थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस काजोल (Kajol) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर मां तनुजा (Tannuja) के साथ दिखाई दीं। काजोल ने इस दौरान कैजुअल आउटफिट पहना हुआ था और वे 78 साल की तनुजा का हाथ थामकर चल रही थीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी जब उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने लगे तो वे कुछ नाखुश हो गईं। तनुजा और काजोल दोनों ने पैपराजी से तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड न करने की अपील की। पैपराजी ने भी शुक्रिया बोलते हुए फोटो और वीडियो बनाना बंद कर दिया। बता दें कि तनुजा ने फिल्मों में तब काम करना शुरू कर दिया था, जब वे 6 साल की थीं। तब से अब तक उनका एक्टिंग सफर जारी है। उन्हें पिछली बार बड़े पर्दे पर 2018 में रिलीज हुई बांग्ला फिल्म 'शोनार पहर' में देखा गया था। इस साल उन्हें अमेजन प्राइम वीडियो की रोमांटिक एंथोलॉजी 'मॉडर्न लव मुंबई' में देखा गया था।
और पढ़ें...
मां बनने वाली हैं बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर से शादी के 6 साल बाद हुईं प्रेग्नेंट
बोर्डिंग स्कूल में संजय दत्त को मिलती थीं दिल दहलाने वाली सजाएं, बहन को लेकर की जाती थी घटिया डिमांड