कंगना रनौत मुंबई के वर्सोवा की एक गंदी बस्ती से पैदल जाते हुए देखा गया, इस दौरान उनके टीम के कई लोग साथ चल रहे थे। वहीं कंगना इस दौरान सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kangana Ranaut set out on foot in the slum । कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे दबंग एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। कंगना सही को सही और गलत को गलत कहन में देर नहीं लगाती हैं। कंगना बड़े ही बिंदास अंदाज़ में मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर स्पॉट की जाती हैं। आज यानि 4 दिसंबर को कंगना मुंबई के वर्सोवा की एक गंदी बस्ती से पैदल जाते हुए देखा गया, इस दौरान उनके टीम के कई लोग साथ चल रहे थे। वहीं कंगना इस दौरान सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी। इस दौरान उन्होंने स्टाइलिश गॉगिल लगाया हुआ था। उन्हें कव रकरने के लिए टीम मेंबर बड़ा सा छाता लेकर चल रहा था। एक लंबी वॉक के बाद कंगना एक इवेंट में पहुंच गईं।
और पढ़ें...
किसी आलीशान घर से कम नहीं करन जौहर की वैनिटी वैन, 5 PHOTOS के साथ जानिए इसकी खासियत
अक्षय कुमार के बाद इस अहम किरदार ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? डायरेक्टर ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
'तारक मेहता...' के जेठालाल ने एक ओवर में बनाए 50 रन, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे जमकर मजे