- Home
- Entertianment
- Bollywood
- किसी आलीशान घर से कम नहीं करन जौहर की वैनिटी वैन, 5 PHOTOS के साथ जानिए इसकी खासियत
किसी आलीशान घर से कम नहीं करन जौहर की वैनिटी वैन, 5 PHOTOS के साथ जानिए इसकी खासियत
एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर्स में से एक हैं। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। उन्हें ना केवल उनके बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी फिल्मों के लिए जाना जाता है, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी काफी चर्चा में रहती हैं। 50 साल के फिल्ममेकर ने अब सोशल मीडिया पर अपनी वैनिटी वैन की झलक अपने फैन्स को दिखाई है और इसके अंदर मौजूद उन पांच चीजों के बारे में बताया है, जो उनके लिए बेहद जरूरी हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए करन जौहर की आलीशान वैनिटी वैन की अंदर की झलक और जानिए आखिर वो कौन-सी पांच चीजें हैं, जिन्हें करन वैनिटी वैन के अंदर अपने लिए सबसे जरूरी मानते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
करन जौहर ने वैनिटी वैन का वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "इस जगह के अंदर की हर चीज मेरी है, मुझे बुलाती है।" इसके साथ उन्होंने वैनिटी और बिहाइंड द सीन को हैशटैग किया है।
करन ने वैनिटी वैन में जो पांच सबसे जरूरी चीजें बताई हैं, वे हैं रिंग और सनग्लासेस रखने की जगह, इसके कुशंस,हुडी और जैकेट्स के लिए उनका वार्डरोब, कॉफ़ी मशीन और माइक्रोवेव।
करन जौहर ने वीडियो में अपने कुशंस के डिजाइन के लिए डिजाइनर अमृता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इसमें यह भी बताया है कि उन्हें अपना लंच, डिनर, चाय, हर चीज गरम चाहिए, इसलिए माइक्रोवेव उनके लिए बहुत महत्व रखता है।
करन जौहर का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी वैनिटी वैन की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जब वैनिटी मुंबई में घर के मुकाबले बड़ी हो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आपकी जगह आपकी तरह ही वाइब्रेंट है। और वैसे भी मैं आपके पास मौजूद हर चीज का अंध प्रशंसक हूं।" एक यूजर ने लिखा है, "इंटीरियर बिल्कुल आपके जैसा खूबसूरत है।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो करन जौहर अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होनी है।
और पढ़ें...
अक्षय कुमार के बाद इस अहम किरदार ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? डायरेक्टर ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
'तारक मेहता...' के जेठालाल ने एक ओवर में बनाए 50 रन, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे जमकर मजे
एक्टिंग से संन्यास लेने जा रही साउथ इंडियन सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस! जानिए आखिर क्या है वजह?
24 साल में मलाइका अरोड़ा ने किए 19 आइटम नंबर, 19 PHOTOS में देखें कैसा था उनका लुक