रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अगले सप्ताह इस सेट पर अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने वाले थे। हालांकि, अभी तक आग से हुए नुकसान का कोई आकलन सामने नहीं आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई के स्टूडियो में आग लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम लगभग4 बजकर 28 मिनट पर फायर ब्रिगेड को अधेरी वेस्ट इलाके के इस स्टूडियो में लगी आग की सूचना दी है। तुरंत ही दमकल की लगभग दर्जन भर गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हुईं। बताया जा रहा है कि यह लव रंजन की अपकमिंग फिल्म का सेट था, जो खुले मैदान में लकड़ी, शेड और प्लास्टिक की मदद से तैयार किया गया था। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त फिल्म के सेट पर प्री-लाइटिंग का काम चल रहा था। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर तक इसके धुएं का गुबार देखा जा सकता था। कहा जा रहा है कि आग ने इसी सेट के बगल में मौजूद राजश्री फिल्म्स के दो सेट्स में से एक को चपेट में लिया है। ख़बरों की मानें तो लव रंजन की जिस फिल्म के लिए सेट बनाया गया था, उसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं और वे अगले हफ्ते से यहां शूटिंग करने वाले थे।
और पढ़ें...
एयरपोर्ट पर 78 साल की मां तनुजा का हाथ थामे दिखीं काजोल, पैपराजी को देख बोलीं- हमें रिकॉर्ड मत करो
मां बनने वाली हैं बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर से शादी के 6 साल बाद हुईं प्रेग्नेंट
बोर्डिंग स्कूल में संजय दत्त को मिलती थीं दिल दहलाने वाली सजाएं, बहन को लेकर की जाती थी घटिया डिमांड