ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत का हर दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिलता है। मंगलवार रात जहां वे मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने बॉयफ्रेंड से मिले धोखे की कहानी सूना रही थीं तो बुधवार रात उनकी प्रेम कहानी में फिर से सबकुछ ठीक हो गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) की उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) से नाराजगी दूर हो गई है। बुधवार रात जब आदिल दिल्ली से मुंबई पहुंचे तो राखी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत फूलों की बरसात कर किया। आदिल को देखते ही राखी एकदम क्रेजी हो गईं। वे दौड़कर उनके करीब पहुंचीं और उनसे लिपट गईं। काफी देर तक राखी आदिल के सीने से चिपकी रहीं। इस दौरान वे लगभग इमोशनल हो गई थीं।
बता दें कि सोमवार को राखी आदिल से मिलने दिल्ली गई थीं। लेकिन उनकी मानें तो उनसे उनकी मुलाक़ात नहीं हो पाई थी। मंगलवार को जब राखी मुंबई लौटीं तो उन्होंने पैपराजी के सामने अपना दुखड़ा रोया था और कहा था कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है। इसी साल मई में राखी सावंत ने आदिल को अपने फैन्स और मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया था। उन्होंने कहा था कि मैसूर बेस्ड बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार के साथ प्रपोज किया था।
और पढ़ें...
जनसंख्या कंट्रोल करने के लिए क्या करें? पूनम पांडे ने शर्माते-शर्माते दिया यह मजेदार जवाब
4-5 SEX कॉमेडी करने वाले इकलौते एक्टर हैं रितेश देशमुख! बोले- मुझे इस बात पर कोई शर्म नहीं है
जब बात करते-करते अचानक गिर गए थे सिंगर जुबीन गर्ग, ICU में ऐसी हो गई थी हालत