सार
'मस्ती', 'ग्रैंड मस्ती' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी सेक्स कॉमेडी कर चुके रितेश देशमुख ने हाल ही में एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। रितेश के मुताबिक़, उनके बच्चे स्टारडम के बारे में कुछ नहीं जानते।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)की मानें तो वे बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जो अब तक 4 से 5 सेक्स कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें इस बात पर किसी तरह की शर्म नहीं है। वे एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से अपने करियर को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक एक्टर के तौर पर अच्छे काम और अच्छे प्रोजेक्ट्स से जुड़ने का इकलौता तरीका ऐसी कहानियों से जुड़ना है, जो आज की संस्कृति और समाज के लिए प्रासंगिक हैं।
सेक्स कॉमेडी को लेकर मुझे कोई शर्म नहीं: रितेश
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश ने कहा, "मैं इकलौता एक्टर हूं, जिसने 4-5 सेक्स कॉमेडीज की हैं और मुझे इस पर बिल्कुल भी शर्म नहीं है। एक पॉइंट के बाद ऐसा कुछ और नहीं, जो ऑफर न हो सके। मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरा बेटा भविष्य में क्या सोचेगा। जब मैंने ऐसा किया तो मेरे पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। मैंने अपनी पसंद चुनी। मेरे पैरेंट्स ने कभी नहीं कहा कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। जब मेरे बच्चों के पास देखने के विकल्प आते हैं तो वे वाकई मेरे काम के बारे में नहीं जानते।"
बच्चे नहीं जानते कि रितेश स्टार हैं
रितेश ने इस बातचीत में यह भी बताया कि उनके बच्चे नहीं जानते कि वे स्टार हैं या कोई जानी-मानी हस्ती हैं वे कहते हैं, "मेरे बच्चे अब भी नहीं समझते थे कि पैपराजी और फैन्स मेरे फोटो क्यों खींचते हैं। उन्हें अब भी स्टारडम के बारे में पता नहीं है। फेम सिर्फ टेम्पररी है। जिसे आप लोकप्रियता समझते हैं, वह महज एक भ्रम हो सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके दोस्त उन्हें बताते हैं कि तुम्हारे पापा स्टार हैं। मैं बच्चों से कहता हूं कि अपने दोस्तों से कहो कि मेरे पापा मेरी जरूरतों को पूरा करने और परिवार का मनोरंजन करने हर दिन काम पर जाते हैं।"
रितेश देशमुख की आने वाली फ़िल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख पिछली बार 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ के बड़े भाई और इंस्पेक्टर विक्रम चरण चतुर्वेदी के किरदार में दिखाई दिए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'काकुदा', 'विस्फोट', 'प्लान ए प्लान बी' और 'मिस्टर मम्मी' शामिल हैं।
और पढ़ें...
जब बात करते-करते अचानक गिर गए थे सिंगर जुबीन गर्ग, ICU में ऐसी हो गई थी हालत
बेड टूटा तो 'अंगूरी भाभी' को मिला असहनीय दर्द, अब बैठकर करनी पड़ रही 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग