सलमान खान आज यानि 5 दिसंबर को शंकर महादेवन के स्टूडियो के बाहर स्पॉ टकिए गए। इस दौरान उनका ज़बरदस्त स्वैग देखन को मिला है। ऋतिक रोशन भी आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, हालांकि उम्मीद के विपरीत आज उनकी हेल्थ कुछ डाउन नज़र आई ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan,Hrithik Roshan look । सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे स्टार है जिनकी फिल्में ना चल रहीं हों तो भी वे लाइमलाइट में बने रहते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त जुनून देखने को मिल रहा है। वहीं बॉलीवुड के दबंग खान भी अपने सभी प्रोजेक्ट पर फोकस करते हुए जमकर मेहनत कर रहे हैं। सलमान खान आज यानि 5 दिसंबर को शंकर महादेवन के स्टूडियो के बाहर स्पॉट किए गए। इस दौरान उनका ज़बरदस्त स्वैग देखने को मिला है।
ऋतिक रोशन भी आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, हालांकि उम्मीद के विपरीत आज उनकी हेल्थ कुछ डाउन नज़र आई, खासतौर पर उनकी वॉक में उतना कॉन्फीडेंस नहीं झलक रहा था। चेहरे पर थकान भी नज़र आ रही थी । बॉडीगार्ड से घिरे ऋतिक रोशन एयरपोर्ट से निकलकर अपना कार में बैठकर रवाना हो गए।
और पढ़ें...
किसी आलीशान घर से कम नहीं करन जौहर की वैनिटी वैन, 5 PHOTOS के साथ जानिए इसकी खासियत
अक्षय कुमार के बाद इस अहम किरदार ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? डायरेक्टर ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
'तारक मेहता...' के जेठालाल ने एक ओवर में बनाए 50 रन, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे जमकर मजे