सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर शिल्पा शेट्टी ने की गुंडों की पिटाई, देखें पूरा वीडियो

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। वे इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग कर रही हैं। सीरीज के सेट से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। देखें वीडियो...

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लंबे समय बाद परदे पर एक्शन अवतार में नजर आएंगी। उससे भी ज्यादा खास बात यह है कि वे रोहित शेट्टी के साथ पहली बार काम कर रही हैं। वे इन रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके जरिए बतौर एक्टर शिल्पा और बतौर डायरेक्टर खुद रोहित भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है। शिल्पा ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर गुंडों की पिटाई करती नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो में रोहित शेट्टी भी कैमरा लेकर इस सीन को शूट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर कभी भी कोई ऐसा पल नहीं होता जब बोरियत महसूस हो। सब कुछ रॉ और रियल है। रोहित शेट्टी को हार्नेस पर देखना मत भूलिएगा।'

बता दें कि यह सीरीज प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी। इसे रोहित खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं। सीरीज में सिद्धार्थ और शिल्पा के अलावा विवेक ओबेरॉय और ईशा तलवार भी अहम रोल में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ऑफिसर एसपी कबीर मलिक आईपीएस के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

और पढ़ें...

31 years of Saudagar : 32 साल की दुश्मनी भूलकर साथ आए थे दिलीप कुमार-राज कुमार, बनती बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म

Bold Photoshoot: चॉकलेट बिकिनी पहने तृप्ति डिमरी ने भीगे बदन इंटरनेट पर लगाई आग

आमिर और अक्षय की फिल्मों पर तंज कसते हुए तापसी पन्नू ने दिया यह बड़ा बयान

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब