एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। वे इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग कर रही हैं। सीरीज के सेट से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लंबे समय बाद परदे पर एक्शन अवतार में नजर आएंगी। उससे भी ज्यादा खास बात यह है कि वे रोहित शेट्टी के साथ पहली बार काम कर रही हैं। वे इन रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके जरिए बतौर एक्टर शिल्पा और बतौर डायरेक्टर खुद रोहित भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है। शिल्पा ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर गुंडों की पिटाई करती नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो में रोहित शेट्टी भी कैमरा लेकर इस सीन को शूट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर कभी भी कोई ऐसा पल नहीं होता जब बोरियत महसूस हो। सब कुछ रॉ और रियल है। रोहित शेट्टी को हार्नेस पर देखना मत भूलिएगा।'
बता दें कि यह सीरीज प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी। इसे रोहित खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं। सीरीज में सिद्धार्थ और शिल्पा के अलावा विवेक ओबेरॉय और ईशा तलवार भी अहम रोल में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ऑफिसर एसपी कबीर मलिक आईपीएस के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
और पढ़ें...
Bold Photoshoot: चॉकलेट बिकिनी पहने तृप्ति डिमरी ने भीगे बदन इंटरनेट पर लगाई आग
आमिर और अक्षय की फिल्मों पर तंज कसते हुए तापसी पन्नू ने दिया यह बड़ा बयान