Filmfare awards ott 2022 में अभिषेक बच्चन की 'दसवी' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ एक्टर मेल का अवार्ड जीता है। तापसी पन्नू ने 'लूप लपेटा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (फीमेल) का अवार्ड अपने नाम किया है। इस आयोजन में अनिल कपूर, प्रनुतन, खुशहाली कुमार, सुरवीन चावला, भूमि पेडनेकर ने शिरकत की, देखें वीडियो..
एंटरटेनमेंट डेस्क, Filmfare awards ott 2022 : मुंबई में फिल्म फेयर अवार्डस 2022 का आयोजन हुआ, इस इवेंट में बी-टाउन के सितारों का मजमा लगा, आयोजन में अनिल कपूर, प्रनुतन, खुशहाली कुमार, सुरवीन चावला, भूमि पेडनेकर ने शिरकत की, सभी स्टार ने स्टनिंग अंदाज़ में अवार्डस नाइट में एंट्री की, इस मौके पर रमेश तौरानी, रिज़वान साजन भी पहुंचे स्पॉट गए।
अभिषेक बच्चन,तापसी पन्नू को मिला अवार्ड
बता दें कि इस आयोजन में अभिषेक बच्चन की 'दसवी' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ एक्टर मेल का अवार्ड जीता है। तापसी पन्नू ने 'लूप लपेटा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (फीमेल) का अवार्ड अपने नाम किया है। डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मडेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 में , विद्या बालन, नेहा धूपिया, रवीना टंडन, नीना गुप्ता, गौहर खान, हर्षवर्धन कपूर और अन्य सेलेब्रिटी ने भी पार्टीसिपेट किया था।
ये भी पढ़ें-
OSCAR 2023 : RRR-CHHELLO SHOW ऑस्कर के लिए शॉर्ट लिस्ट, कंतारा के लिए भेजा नॉमिनेशन
इंडस्ट्री के लोगों ने ही किया तबाह, सपोर्ट करने वालों को दी धमकियां, जब गोविंदा ने किया था खुलासा
फिर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे बॉलीवुड के Ram Lakhan, इस डायरेक्टर की फिल्म में ऐसा होगा दोनों का रोल
देश की 5 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल, No.1 पर रहने वाली बॉलीवुड अब इन दो से फ़िसड्डी