आज पूरा देश रक्षा बंधन मन रहा है आज के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। वही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन अपने भाई को आज काफी मिस कर रही है। इसी बीच अपने दुखों को व्यक्त करते हुए सुशांत की बहन रानी ने इस मौके पर एक इमोशनल लेटर लिखा है। ये लेटर सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। रानी सिंह ने लिखा- गुलशन मेरा बच्चा आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी के दिन 35 साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है लेकिन वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतारकर उसके कलाई पर राखी बांधू। मेरे सामने वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं। वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं। वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं।
आज पूरा देश रक्षा बंधन मन रहा है आज के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। वही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन अपने भाई को आज काफी मिस कर रही है। इसी बीच अपने दुखों को व्यक्त करते हुए सुशांत की बहन रानी ने इस मौके पर एक इमोशनल लेटर लिखा है। ये लेटर सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। रानी सिंह ने लिखा- गुलशन मेरा बच्चा आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी के दिन 35 साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है लेकिन वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतारकर उसके कलाई पर राखी बांधू। मेरे सामने वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं। वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं। वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं।